ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

रायपुर: छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित आपत्तिजनक सीडी कांड मामले से कथित तौर पर जुड़े रिंकू खनूजा ने आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि पिछले कई दिनों से सीबीआई उससे कड़ी पूछताछ कर रही थी। रिंकू खनूजा ने गोवर्धन चौक स्थित अर्जुन ऑटोमोबाइल की दुकान की दूसरी मंजिल पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आपत्तिजनक सीडी कांड मामले में चल रही सीबीआई की पूछताछ के दौरान रिंकू खनूजा की आत्महत्या ने सनसनी फैला दी है।

बताया जाता है कि सीबीआई को यह इनपुट मिला था कि मंत्री राजेश मूणत की कथित सीडी मामले में उसकी भी भूमिका है। इस आधार पर ही सीबीआई ने खनूजा को पूछताछ के लिए बुलाया था। खनूजा पेशे से ऑटोमोबाइल व्यवसायी था। बताया जा रहा है कि रिंकू खनूजा ने सोमवार सुबह नौ बजे अपने परिवार को आखिरी मैसेज भेजा था। मैसेज में उसने लिखा था कि- मेरा आखिरी नमस्कार। फिलहाल खनूजा की आत्महत्या किए जाने की वजह साफ नहीं है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

इधर रिंकू खनूजा की मां ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि एक तारीख के बाद से लगातार हर दिन सीबीआई उसे पूछताछ के बहाने लेकर जाती थी। सोमवार को भी सीबीआई के बुलावे पर रिंकू सुबह आठ बजे घर से निकला था, लेकिन उसके बाद से वह वापस नहीं लौटा।

सीबीआई ने की थी कड़ी पूछताछ

चर्चा है कि सीबीआई ने अपनी पूछताछ के दौरान भाजपा नेता कैलाश मुरारका, एक रसूखदार व्यक्ति और खनूजा को आमने-सामने बिठाकर कड़ी पूछताछ की थी। सूत्र बताते हैं कि सीबीआई को जांच के दौरान यह जानकारी मिली है कि भाजपा नेता और एक रसूखदार व्यक्ति के साथ मिलकर ही खनूजा ने सीडी तैयार की है, हालांकि यह पूरा मामला फिलहाल जांच के दायरे में है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख