दंतेवाड़ा: जिले में पीएलजीए सप्ताह के दौरान नक्सली कोई उत्पात नहीं मचा पाए हैं लेकिन पर्चा फेंककर अपनी उपस्थिति दर्शा रहे हैं। कुआकोंडा के पालनार क्षेत्र में फेंके नए पर्चे में अब उन्होंने फिल्म पद्मावती का समर्थन करते दिख रहे हैं।
पेड़ पर बांधे बैनर और फेंके पर्चे में उन्होंने फिल्म को दिखाने की मांग की है। जबकि क्षेत्र के क्षत्रिय समाज के लोगों ने इस फिल्म के विरोध में कुछ दिन पहले फिल्म डायरेक्टर का पुतला फूंक चुके हैं।
बुधवार को पालनार-समेली मार्ग पर मिले फेंके पर्चो में नक्सलियों ने 12 दिसंबर को भारत बंद का भी ऐलान किया है। साथ ही भाजपा के बड़े नेताओं की तानाशाही, पूंजीवाद, साम्राज्यवाद और सामंती शासन का विरोध करने जनता से अपील की है।
ज्ञात हो कि करीब एक माह पहले भी इसी इलाके में दिन दहाड़े एक यात्री बस में नक्सलियों ने अपना बैनर बांध दिया था। जिसे सुरक्षा बलों ने रास्ते में निकाल लिया।
क्षेत्र में सीआरपीएफ कैंप और सुरक्षा बलों की सक्रियता के बावजूद नक्सलियों की हरकत जारी है।