ताज़ा खबरें
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए आज नाम वापसी के बाद 221 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। कुल 229 उम्मीदवारों के नामांकन वैध पाए गए, जबकि आठ उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिए।

इस चरण में चार जिलों में 15 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 16 दिसम्बर को वोट डाले जाएंगे। बोकारो निर्वाचन क्षेत्र में अधिकतम 25 और नीरसा सीट से आठ उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।

रांची: केंद्रीय गृहमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने घुसपैठियों को बाहर का रास्ता दिखाने के लिए सोमवार को डेडलाइन दी। अमित शाह ने झारखंड में आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि साल 2024 के पहले देश के एक-एक घुसपैठियों को चुन-चुन कर निकालने का काम भाजपा सरकार करने वाली है। अमित शाह ने राहुल गांधी को लेकर कहा कि वे कहते हैं कि एनआरसी क्यों ला रहे हो? घुसपैठियों को क्यों निकाल रहे हो? कहां जाएंगे, क्या कहेंगे?

अमित शाह ने झारखंड के लोगों से अपने मताधिकार का इस्तेमाल उनकी पार्टी के पक्ष में करने की अपील करते हुए कहा कि उनका मत तय करेगा कि राज्य विकास के पथ पर बढ़ेगा या नक्सलवाद की राह पर। उन्होंने यहां एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड के लिये राष्ट्रीय और स्थानीय मुद्दे समान महत्व के हैं क्योंकि राज्य के लोग चाहते हैं कि नक्सलवाद की तरह ही आतंकवाद का भी खात्मा हो। उन्होंने दावा किया, 'सीमा पर सुरक्षा में तैनात अधिकांश जवान झारखंड से हैं। इस राज्य के लोग चाहते हैं कि आतंकवाद और नक्सलवाद को खत्म किया जाए। मोदी जी (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) ने हवाई हमले और सर्जिकल स्ट्राइक के जरिये आतंकवादियों को उपयुक्त जवाब दिया है।'

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में आज 13 सीटों पर अपराह्न तीन बजे मतदान खत्म होने तक कुल 64.12 फ़ीसदी मतदान दर्ज किया गया। अधिकारियों ने बताया कि कुछ स्थानों पर हिंसा की मामूली वारदात देखने को मिलीं हालांकि कुल मिलाकर मतदान शांतिपूर्ण रहा। प्रदेश की 81 विधानसभा सीटों के लिये पांच चरणों में मतदान होना है। अधिकारियों ने बताया कि नक्सल प्रभावित इलाकों में सर्वाधिक मतदान की खबर है, दूसरी ओर डाल्टनगंज में कांग्रेस प्रत्याशी कृष्णानंद त्रिपाठी और भाजपा समर्थकों में झड़प की घटना हुई है जिसकी जांच के आदेश दिये गये हैं।

चुनाव आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि मतदान का समय दोपहर बाद तीन बजे समाप्त होने तक कुल 62.87 प्रतिशत मतदान हुआ। हालांकि अभी दूरदराज के कई नक्सल प्रभावित इलाकों से अंतिम रिपोर्ट आना बाकी है। वहां की रिपोर्ट आने के बाद मतदान का प्रतिशत और बढ़ने की संभावना है। उन्होंने बताया कि अंतिम रिपोर्ट मिलने तक चतरा में 56.59 प्रतिशत, गुमला में 67.30 प्रतिशत, बिशुनपुर में 67.04, लोहरदगा में 64.16, मनिका में 57.61, लातेहार में 61.26, पांकी में 64.10, डाल्टनगंज में 63.90, बिश्रामपुर में 61.60 प्रतिशत, छतरपुर में 62.30, हुसैनाबाद में 60.90, गढ़वा में 66.04 और भवनाथपुर में 65.52 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।

रांची: झारखंड में कल होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए कड़ी सुरक्षा व्‍यवस्‍था सहित सभी आवश्‍यक प्रबंधन पूरे कर लिए गए हैं। इस चरण में चतरा, पलामू, गुमला, गढ़वा, लातेहार और लोहरदग्गा सहित छह जिलों में 13 निर्वाचन क्षेत्रों में वोट डाले जायेंगे। ये सभी निर्वाचन क्षेत्र नक्‍सल प्रभावित क्षेत्रों में आते हैं। मतदान सुबह सात बजे से तीन बजे तक होगा। 37 लाख 83 हजार मतदाता 15 महिलाओं सहित 189 उम्‍मीदवारों के चुनावी भाग्‍य का फैसला करेंगे।

निर्वाचन आयोग ने सुरक्षा अधिकारियों को किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए रात के समय सतर्क रहने का निर्देश दिया है। निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्‍त विशेष पुलिस पर्यवेक्षक मृणाल कांत दास ने आकाशवाणी को बताया कि लोग मतदान के प्रति उत्‍साहित हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख