ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

रांची: झारखंड के कसमार प्रखंड में रहनेवाले भूखल घासी की शुक्रवार की हुई मौत को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जांच के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही, शिवपुर पंचायत के करमा निवासी भूखल की मौत पर सीएम ने दुख व्यक्त करते हुए उसके परिवार को तत्काल मदद देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि इस मौत के लिए जो भी कसूरवार होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा।

सीएम ने दिए मौत की जांच के आदेश

मुख्यमंत्री सचिवालय ने बताया कि सोरेन ने बोकारो के उपायुक्त को पीड़ित परिवार की मदद करने का निर्देश दिया है। उन्होंने खाद्य आपूर्ति विभाग के सचिव को बोकारो भेजकर इस मौत के कारणों की जांच करने और इस संबंध में जरुरी कार्रवाई करने को कहा है। मुख्यमंत्री सोरेन ने बोकारो के उपायुक्त को निर्देश दिया है कि वह हर ऐसे जरूरतमंद परिवार को राशन कार्ड उपलब्ध कराएं जो अपने परिवार के लिए भोजन नहीं जुटा पा रहे हैं।

ट्वीट से सीएम को दी गई भुखमरी से मौत की जानकारी

इससे पूर्व एक ट्वीट के माध्यम से मुख्यमंत्री को जानकारी दी गई थी कि कसमार प्रखंड के शिवपुर पंचायत के करमा निवासी भूखल घासी की शुक्रवार को मौत हो गई। वह अत्यंत गरीब था। मिट्टी काटकर परिवार का भरण पोषण करता था। सालभर पहले बीमार पड़ने की वजह से वह काम करने नहीं जाता था, जिसके कारण घर की आर्थिक स्थिति खराब हो गई। आज हालत यह है कि परिवार एक वक्त का भोजन भी नहीं जुटा पा रहा है। राशन कार्ड के लिए जिला मुख्यालय में आवेदन दिया गया था पर कार्ड नहीं बन पाया। जिसकी वजह से उसका आयुष्मान कार्ड भी नहीं बन पाया। मुख्यमंत्री ने ऐसे परिवारों की पहचान कर तत्काल उनकी मदद करने के निर्देश दिये हैं। साथ ही निर्देश दिया है कि इस मौत के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाये।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख