ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया। इस चरण में चार जिलों-धनबाद, देवघर, गिरीडीह और बोकारो के 15 निर्वाचन क्षेत्रों में वोट डाले डाले जा रहे हैं। नक्‍सलग्रस्‍त बागोदर, जमुआ, गिरीडीह, डुमरी और टुंडी निर्वाचन क्षेत्रों में तीन बजे तक जबकि बाकी 10 सीटों के लिए शाम पांच बजे तक वोट डाले जाएंगे। इस चरण में 22 महिलाओं सहित कुल 221 उम्‍मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। राज्‍य के दो मंत्रियों-राज पालीवार और अमर बौरी, सात पूर्व मंत्रियों और 14 मौजूदा विधायकों की किस्‍मत का फैसला इसी चरण में होगा।

निष्‍पक्ष, स्‍वतंत्र और शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सभी मतदान केन्‍द्रों पर केन्‍द्रीय अर्धसैनिक बलों के जवान तैनात किए गए हैं। निगरानी के लिए हैलीकॉप्‍टरों की सेवाएं भी ली जाएंगी। असामाजिक तत्‍वों की घुसपैठ रोकने के लिए बिहार और पश्चिम बंगाल से लगी सीमाओं को सील कर दिया गया है। राज्‍य के मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार चौबे ने बताया कि कुल 6100 में से 2122 मतदान केन्‍द्रों की ऑन लाइन निगरानी की जाएगी।

उन्‍होंने कहा कि देश में पहली बार अस्‍सी वर्ष की उम्र से अधिक के बुजुर्ग और दिव्‍यांग जन डाक से वोट डाल सकेंगे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख