ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

​रांची: झारखंड में विधानसभा के तीसरे चरण के आज होने वाले मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस चरण में 8 जिलों की 17 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जायेंगे। झारखंड के मुख्‍य चुनाव अधिकारी विनय कुमार चौबे ने मीडिया के लोगों से बातचीत में कहा कि इस चरण में लगभग 56 लाख लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। मतदान के लिए रांची, रामगढ, हजारीबाग, कोडरमा, बोकारो, चतरा, गिरडीह और सरायकेला-खरासवन जिलों में कुल सात हजार 16 केन्‍द्र बनाये गए हैं।

चौबे ने बताया कि 12 विधानसभा सीटों पर मतदान सुरक्षा कारणों से सवेरे सात बजे शुरू होकर तीन बजे समाप्‍त होगा। बाकी 5 सीटों-रांची, हटिया, कांके, रामगढ और बरकट्ठा में शाम पांच बजे तक वोट डाले जायेंगे। उन्‍होंने कहा कि सुगम मतदान प्रक्रिया को चलाने के लिए लगभग 40 हजार मतदानकर्मियों को तैनात किया गया है। स्‍वतंत्र, निष्‍पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए केन्‍द्रीय अर्धसैनिक बलों और जिला पुलिस सहित पर्याप्‍त संख्‍या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है।

इस चरण में 32 महिलाओं सहित कुल 309 उम्‍मीदवार मैदान में हैं।

भाजपा ने इस बार 16 उम्‍मीदवार उतारे हैं, जबकि झारखंड विकास मोर्चा और कांग्रेस और राष्‍ट्रीय जनता दल के गठबंधन ने मिलकर सभी 17 सीटों पर अपने प्रत्‍याशी उतारे हैं। ऑल झारखंड स्‍टूडेंट यूनियन 14 पर, बसपा 15 पर और सीपीआई 9 उम्‍मीदवारों के साथ चुनाव मैदान में है। इसके अलावा 99 निर्दलीय उम्‍मीदवार भी मैदान में हैं।

इस चरण में मुख्‍य उम्‍मीदवारों में राज्‍य के मंत्री सी पी सिंह और नीरा यादव, ऑल झारखंड स्‍टूडेंट यूनियन के प्रमुख सुदेश महतो, झारखंड विकास मोर्चा के अध्‍यक्ष बाबू लाल मरांडी राज्‍य के पूर्व मंत्री और मजदूर यूनियन के नेता राजेन्‍द्र प्रसाद सिंह तथा राज्‍य महिला आयोग की पूर्व अध्‍यक्ष मंजू मांझी शामिल हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख