रांची: झारखंड में कल होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सहित सभी आवश्यक प्रबंधन पूरे कर लिए गए हैं। इस चरण में चतरा, पलामू, गुमला, गढ़वा, लातेहार और लोहरदग्गा सहित छह जिलों में 13 निर्वाचन क्षेत्रों में वोट डाले जायेंगे। ये सभी निर्वाचन क्षेत्र नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में आते हैं। मतदान सुबह सात बजे से तीन बजे तक होगा। 37 लाख 83 हजार मतदाता 15 महिलाओं सहित 189 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करेंगे।
निर्वाचन आयोग ने सुरक्षा अधिकारियों को किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए रात के समय सतर्क रहने का निर्देश दिया है। निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त विशेष पुलिस पर्यवेक्षक मृणाल कांत दास ने आकाशवाणी को बताया कि लोग मतदान के प्रति उत्साहित हैं।
जानकारी के मुताबिक, स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए केन्द्रीय अर्द्ध सैनिक बलों के 35 हजार से अधिक जवान तैनात किए गए हैं।