रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के पांचवें और अंतिम चरण के लिए आज अधिसूचना जारी कर दी गई। इस चरण में संथाल परगना के दुमका, जामताड़ा और देवघर सहित छह जिलों में 16 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए बीस दिसम्बर को मतदान होगा। तीन दिसम्बर तक नामांकन पत्र भरे जा सकते है और अगले दिन इनकी जांच होगी। 6 दिसंबर तक नाम वापस लिए जा सकते हैं।
इस बीच, तीसरे चरण के चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की जांच आज पूरी हो गई। इस चरण में 8 से अधिक जिलों में 17 निर्वाचन क्षेत्रों में 12 दिसंबर को वोट डोल जाएंगे। 81 सदस्यों वाली झारखंड विधानसभा के लिए 30 नवंबर से 20 दिसंबर के बीच पांच चरणों में मतदान होगा। वोटों की गिनती 23 दिसंबर को होगी।