ताज़ा खबरें
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया

चेन्नई: कलकत्ता हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त जज जस्टिस सीएस कर्णन को मंगलवार को तमिलनाडु के कोयंबटूर से गिरफ्तार किया गया। वह सुप्रीम कोर्ट द्वारा 9 मई को अदालत की अवमानना के मामले में छह महीने की सजा सुनाए जाने के बाद से फरार थे। कोयंबटूर के पुलिस आयुक्त ए अमलराज ने कहा, कर्णन कोयंबटूर के निकट मुदुकराई के एक अपार्टमेंट में रह रहे थे। हमने उनकी गिरफ्तारी में पश्चिम बंगाल पुलिस की केवल तकनीकी मदद की है। पश्चिम बंगाल पुलिस ने अपार्टमेंट से कर्णन की गिरफ्तारी की है। जस्टिस कर्णन के वकील मैथ्यू जे नेदुमपारा ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि उनके मुवक्किल दो -तीन दिन पहले ही कोयंबटूर गए थे। अब पुलिस उन्हें कोलकाता ले जा रही है। इससे पहले मैथ्यू ने सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि उनके मुवक्किल हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त जज हैं। इसलिए कर्णन को यह जानने का अधिकार है कि सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली सात जजों की पीठ ने उन्हें क्यों अवमानन का दोषी करार दिया है? गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने 9 मई को जस्टिस कर्णन को अवमानना के मामले में छह महीने की सजा सुनाई थी। यह आदेश कर्णन की ओर से प्रधान न्यायाधीश जस्टिस जेएस खेहर और सुप्रीम कोर्ट के छह अन्य जजों को पांच साल की सजा सुनाए जाने के बाद आया था। इससे पहले महीनों जस्टिस कर्णन और सुप्रीम कोर्ट के बीच खींचतान चलती रही।

चेन्नई: तमिलनाडु विधानसभा में आज (बुधवार) हंगामे के बीच विपक्षी दल द्रमुक के कई सदस्यों को सदन से बाहर निकाल दिया गया। वे लोग 18 फरवरी को मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी द्वारा विश्वासमत हासिल किए जाने से पहले अन्नाद्रमुक विधायकों की कथित खरीद-फरोख्त का मुद्दा उठाने का प्रयास कर रहे थे। विधानसभाध्यक्ष पी. धनपाल ने कहा कि मामला अदालत में लंबित है और उसपर चर्चा नहीं हो सकती है। लेकिन विपक्षी दल मामले पर चर्चा के लिए अड़ा रहा जिसके कारण विपक्ष के नेता एम. के.स्टालिन सहित अन्य विधायकों को सदन से बाहर निकाल दिया गया। सदन से बाहर निकाले जाने के बाद स्टालिन और द्रमुक के अन्य विधायकों ने राज्य सचिवालय के बाहर सड़क अवरूद्ध कर दिया। विधानसभा सचिवालय परिसर में ही स्थित है। स्टालिन और अन्य विधायकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। धनपाल ने पहले कहा था कि मुद्दा अदालत में विचाराधीन है, क्योंकि पलानीस्वामी के पक्ष में गये विश्वासमत को चुनौती देने वाली द्रमुक की याचिका मद्रास उच्च न्यायालय में लंबित है। उन्होंने द्रमक द्वारा कल एक टीवी चैनल पर दिखाये गये स्टिंग ऑपरेशन का भी हवाला दिया जिसमें एक वीडियो फुटेज दिखाया गया है। फुटेज में अन्नाद्रमुक का एक विधायक विश्वासमत से पहले सत्तारूढ़ विधायकों को धन मिलने का दावा कर रहा है।

चेन्नई: दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता के पोएस गार्ड स्थित घर पर आज (रविवार) तब नाटकीय स्थिति पैदा हो गई तब उनकी भतीजी जे दीपा को आवास में प्रवेश करने की इजाजत नहीं दी गई जिसके बाद उनके समर्थकों ने प्रदर्शन किया। आवास पर मौजूद अन्नाद्रमुक अम्मा गुट के सूत्रों ने बताया कि दीपा अनियोजित तौर पर आईं थीं और अपनी दिवंगत चाची की तस्वीर पर माला चढ़ाना चाहती थी जो विशाल आवास के बरामदे में है। उन्होंने कहा कि शुरू में दीपा को तस्वीर पर माला चढ़ाने की अनुमति दे दी गई जिसके बाद वह घर में प्रवेश करना चाहती थी जिसकी इजाजत नहीं दी गई। सूत्रों ने कहा, ‘‘अचानक से वह घर में प्रवेश करना चाहती थीं जिसके बारे में हमने कहा कि इजाजत देने का हमारे पास अधिकार नहीं है। हमने उन्हें यह भी रेखांकित किया कि घर बंद है और उनसे परिसर से चले जाने के लिए कहा।’’ संयोगवश जब दीपा घर पहुंची तो उनके भाई दीपक भी वहां मौजूद थे। दीपा के समर्थकों ने यह आरोप लागते हुए धरना दिया कि अन्ना द्रमुक अम्मा के उपमहासचिव टीटी दिनाकरन के समर्थकों ने घर में प्रवेश करने की कोशिश को रोका। घटना को लेकर विवाद होने पर, पौश इलाके में पुलिस की मौजूदगी बढ़ा दी गई है।

चेन्नई: द्रमुक नेता एम के स्टालिन ने आज विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को पत्र लिखकर कतर में रह रहे भारतीय नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा । कतर के साथ सउदी अरब नीत गठबंधन के संबंध तोड़ लिये जाने के परिप्रेक्ष्य में स्टालिन ने यह अपील की । सुषमा को लिखे पत्र में स्टालिन ने कहा कि कतर में रह रहे भारतीय लोगों के परिजन खाड़ी देश में उनकी सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित हैं। उन्होंने कहा, ‘‘और यह जरूरी है कि समय पर राजनयिक मदद दी जाए क्योंकि वर्तमान में वहां तनाव को देखकर लगता है कि कतर में भारतीय नागरिकों के हित प्रभावित हो सकते हैं।’’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख