ताज़ा खबरें
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

कोडईकानाल: तमिलनाडु के कोडईकनाल के उप रजिस्ट्रार ने मणिपुर की नागरिक अधिकार कार्यकर्ता इरोम शार्मिला और उनके लंबे समय से साथी रहे ब्रिटिश नागरिक डेसमंड कॉटिन्हो के विवाह पर उठाई गई आपत्ति को खारिज कर दिया है। उप रजिस्ट्रार ने स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता वी महेंद्रन की ओर से दायर आपत्ति को खारिज कर दिया और उनके विवाह का रास्ता साफ कर दिया। उप रजिस्ट्रार ने कल आदेश में कहा कि विशेष विवाह अधिनियम के तहत, आपत्ति तभी की जा सकती है जब व्यक्ति पहले से शादीशुदा हो या उसकी शादी योग्य उम्र नहीं हो, या उनमें से एक की मानसिक स्थिति सही नहीं हो। उन्होंने कहा कि महेंद्रन द्वारा उठाई गई आपत्ति को स्वीकार नहीं किया जा सकता है और इसे खारिज किया जाता है। युगल ने गत 12 जुलाई को विवाह के लिए आवेदन किया था और विशेष विवाह अधिनियम के तहत आवेदन दिए जाने के 30 दिन के अंदर आपत्ति की जा सकती है। महेंद्रन ने इस आधार पर आपत्ति की थी कि अगर ये दंपत्ति विवाह के बाद इस पर्वतीय इलाके में रहता है तो वे वहां की कानून एवं व्यवस्था को बाधित कर सकते हैं। शर्मिला मार्च में हुए मणिपुर विधानसभा चुनाव में हार के बाद कॉटिन्हो के साथ इस इलाके में आ गईं थीं।

रामेश्वरम (तमिलनाडु): पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की दूसरी पुण्यतिथि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 जुलाई को पीकारुंबू में कलाम की वीणा बजाते हुए लकड़ी से बनी एक प्रतिमा का अनावरण किया था। बाद में कलाम की इस प्रतिमा के आगे गीता रखी गयी थी लेकिन विवाद खड़ा होने पर प्रतिमा के साथ कुरान और बाइबल भी रख दी गयी। दरअसल 27 जुलाई को प्रधानमंत्री मोदी ने अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर उनके गृहनगर पीकारुंबू में कलाम की वीणा बजाते हुए लकड़ी से बनी एक प्रतिमा का अनावरण किया था। साथ ही उन्होंने रामेश्वरम में एक स्मारक का उद्घाटन भी किया था, पीएम ने पूर्व राष्ट्रपति के गृह नगर में उस जगह पर बने स्मारक को देशवासियों को समर्पित किया जहां मिसाइल मैन के पार्थिव शरीर को दफनाया गया था। पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के स्मारक के उद्घाटन के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुये पीएम ने कहा कि रामेश्वरम की धरती को छूना एक महान सम्मान है जहां 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है। उन्होंने कहा कि रामेश्वरम एक गहन धार्मिक केंद्र भी है।

रामेश्वरम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को भगवान राम से जुड़े दो तीर्थस्थलों उत्तर प्रदेश के अयोध्या और तमिलनाडु के रामेश्वरम को जोड़ने वाली एक साप्ताहिक रेलगाड़ी को झंडी दिखाकर रवाना किया।प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अयोध्या से होकर जाने वाली रामेश्वरम-फैजाबाद-रामेश्वरम साप्ताहिक एक्सप्रेस जैविक शौचालयों से युक्त है। इससे केंद्र के स्वच्छता अभियान को मदद मिलेगी। रामेश्वरम से करीब 15 किलोमीटर दूर मंडपम में आयोजित एक कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ट्रेन को झंडी दिखाते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इस ट्रेन को श्रद्धा सेतु एक्सप्रेस के तौर पर जाना जाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा, रामेश्वर भगवान राम से जुड़ा है और मुझे खुशी है कि भगवान राम के जन्मस्थान अयोध्या को उससे जोड़ने वाली श्रद्धा सेतु एक्सप्रेस को जनता को समर्पित किया जा रहा है।

चेन्नई: मद्रास हाई कोर्ट ने समूचे तमिलनाडु के स्कूलों में हफ्ते में कम से कम दो बार राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम गाना आज (मंगलवार) अनिवार्य कर दिया। न्यायमूर्ति एम वी मुरलीधरन ने आदेश में कहा कि राज्य के निजी और सरकारी स्कूल सुनिश्चित करें कि उनके छात्र कम से कम हफ्ते में दो बार, बेहतर हो, सोमवार और शुक्रवार को राष्ट्रीय गीत गाएं। न्यायाधीश ने कहा कि गीत को महीने में कम से कम एक बार अन्य सरकारी और निजी प्रतिष्ठानों में भी बजाया जा सकता है। उन्होंने कहा, अगर लोगों को बंगाली या संस्कत में गीत गाने में दिक्कत होती है तो तमिल में इसका अनुवाद करने के लिए कदम उठाए जा सके। बहरहाल, न्यायाधीश ने कहा कि किसी कार्यक्रम में अगर किसी व्यक्ति या संगठन को गीत गाने या बजाने में दिक्कत है तो उन्हें इसे गाने के लिए बाध्य या मजबूर नहीं किया जाएगा बशर्ते उनके पास ऐसा करने का वैध कारण हो। न्यायाधीश ने कहा, इस देश के युवा कल का भविष्य हैं और अदालत उम्मीद करती है और विश्वास करती है कि इस आदेश को सही भावना में लिया जाएगा और इस महान देश के नागरिक इसे शब्दश: लागू भी करेंगे। मामला के वीरमाणि की याचिका से संबंधित है जो बीटी सहायक पद की लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने में विफल रहे थे क्योंकि उन्होंने जवाब दिया था कि गीत बंगाली में लिखा गया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख