ताज़ा खबरें
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

चेन्नई: सीबीआई ने शनिवार को पूर्व पर्यावरण मंत्री जयंती नटराजन के खिलाफ वन भूमि से संबंधित एक मामले में प्राथमिकी दर्ज की और उनके परिसरों पर छापेमारी की। यह मामला जयंती द्वारा अपने कार्यकाल में नियमों का कथित रूप से उल्लंघन करते हुए खनन के लिए वन विभाग की जमीन की स्थिति बदलने की खातिर मंजूरी देने से संबंधित है। जांच एजेंसी ने जयंती, इलेक्ट्रोस्टलील कॉस्टिंग लिमिटेड (ईसीएल) के तत्कालीन प्रबंध निदेशक उमंग केजरीवाल और कंपनी के अलावा अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। मामला 2012 में वन संरक्षण अधिनियम का कथित रूप से उल्लंघन करते हुए खनन कंपनी इलेक्ट्रोस्टील को झारखंड के सिंहभूम जिले के सारंदा वन के वन भूमि की स्थिति बदलने के लिए मंजूरी देने से संबंधित है। केंद्रीय पर्यावरण राज्य मंत्री ने मंजूरी खारिज कर दी थी लेकिन जयंती ने पद संभालने के बाद कथित रूप से उसे मंजूरी दे दी। सीबीआई ने प्राथमिकी में आरोप लगाया कि तत्कालीन केंद्रीय पर्यावरण एवं वन राज्यमंत्री जयंती नटराजन ने ईसीएल को गैर वन्य इस्तेमाल के लिए 55.79 हेक्टेयर वन भूमि की स्थिति बदलने के लिए मंजूरी दी जबकि उनके पूर्ववर्ती राज्यमंत्री ने मंजूरी खारिज कर दी थी।

चेन्नई: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी और बागी नेताओं पनीरसेल्वम के नेतृत्व वाले अन्नाद्रमुक के दोनों धड़ों का विलय हो गया. दोनों नेताओं के हाथ मिलाने के साथ ही इस विलय का ऐलान हो गया। पनीरसेल्वम राज्य के उप-मुख्यमंत्री बन गए हैं। सोमवार दोपहर विलय की घोषणा के बाद शाम करीब साढ़े चार बजे उन्होंने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर तमिलनाडु के नए डिप्टी सीएम ओ पन्नीरसेल्वम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सीएम ईके पलानसामी और उप मुख्यमंत्री पन्नीरसेल्वम को पूरी मदद का भरोसा देता है। इसके साथ ही उन्होंने तमिलनाडु की तरक्की की उम्मीद भी जताई है। विलय के बाद पनीरसेल्वम ने कहा, अम्मा और एआईएडीएमके के लिए दोनों धड़े एक हुए हैं। पलानीसामी के समर्थन के बिना यह मुमकिन नहीं होता। उम्मीद है कि यह विलय पार्टी को और भी मजबूत बनाएगा। घोषणा के बाद मुख्यमंत्री पलानीसामी ने कहा कि पिछले छह महीने बहुत कठिन रहे, हमने बहुत सी मुश्किलों का सामना किया। पनीरसेल्वम पार्टी के संयोजक भी होंगे। हम अम्मा द्वारा किए गए सभी वादों को निभाएंगे। पार्टी को 11 सदस्यों की एक समन्वय समिति चलाएगी।

कोडाईकनाल: मणिपुर की सामाजिक कार्यकर्ता इरोम शर्मिला ने गुरुवार को लंबे समय से उनके साथी रहे डेसमंड क्यूटिनहो से शादी कर ली। ब्रिटिश नागरिक डेसमंड और इरोम की शादी स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत तमिलनाडु के कोडाईकनाल के सब-रजिस्ट्रार के ऑफिस में दर्ज हुई। सब-रजिस्ट्रार राधाकृष्णन की मौजूदगी में डेसमंड ने इरोम को अंगूठी पहनाई। शादी बिल्कु सादे तरीके से संपन्न हुई जिसमें इरोम और डेसमंड के परिवारवाले भी शामिल नहीं थे। इससे पहले दोनों हिंदु मैरिज एक्ट के तहत शादी को रजिस्टर करा चुके हैं। दोनों से इस शादी को स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत भी दर्ज कराने को कहा गया था क्योंकि यह एक अंतरजातीय विवाह था। शादी के बाद शर्मिला ने मीडिया को बताया कि कोडाईकनाल एक शांतिपूर्ण जगह और यहां पर आकर उनकी शांति की तलाश पूरी हो गई। शादी के बाद भी वह कोडाईकनाल के पिछड़े इलाकों में रहने वाले लोगों के पक्ष में आवाज उठाती रहेंगी, उन्होंने मीडिया के सामने इस बात की जानकारी दी। कोडाईकानाल के स्थानीय कार्यकर्ता वी महेंद्रन ने इस शादी का विरोध किया था। उनका कहना था कि अगर दोनों लोगों यहां पर रहते हैं तो पिछड़ी जाति के लोगों को कानून और व्यवस्था से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

चेन्नई: तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रहते हुए जे जयललिता की अस्पताल में काफी दिनों तक बीमार रहने के बाद मौत हो गई थी। उनकी मौत पर तमाम तरह के सवाल उठे थे। अब तमिलनाडु सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता की मौत की न्यायिक जांच कराने की घोषणा की है। हाईकोर्ट के सेवानिवृत जज के नेतृत्व में एक जांज आयोग गठित किया जाएगा। गौरतलब है कि अन्नाद्रमुक के दोनों धड़ों में विलय की तैयारियां चल रही है। माना जा रहा है कि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ओ. पनीरसेल्वम की अगुवाई वाले गुट द्वारा रखी गई विभिन्न शर्तों में से यह भी एक थी। पनीरसेल्वम गुट ने जयललिता की मौत के कारणों पर संदेह व्यक्त किया था और मामले की जांच की मांग की थी। इससे पहले तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी की अगुवाई वाले धड़े अन्नाद्रमुक (अम्मा) ने पार्टी के उप-महासचिव टी.टी.वी दिनाकरण की सत्ता को चुनौती दी। पनीरसेल्वम धड़े ने इसे 'जागने वाला' कदम करार दिया। पलानीस्वामी की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में कहा गया कि उप-महासचिव के तौर पर दिनाकरण की नियुक्ति पार्टी के नियम-कायदों के खिलाफ थी। दिनाकरण जेल में बंद पार्टी की प्रमुख वी.के. शशिकला के भतीजे हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख