ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

चेन्नई: तमिलनाडु में पिछले साल विवादों में रहने के बावजूद भी पोंगल त्योहार के सुबह मदुरई में जल्ली कट्टू का आयोजन किया गया है। बता दें कि इस खेल को जारी रखने और नहीं रखने पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है। विवादों में रहने वाले खेल जल्लीकट्टू का आयोजन इस त्योहार पर कई सालों से होता आया है।

यह खेल दरअसल फसलों की कटाई को दौरान पोंगल त्योहार के वक्त मनाया जाता है। बता दें कि पिछले साल इस खेल सुप्रीम कोर्ट रोक भी लगा चुका है, इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु सरकार को एक नोटिस जारी भी किया था। पिछले साल फरवरी में 900 सांडों और करीब 1200 लोगों ने इस तरह के खेल में भाग लिया था।

इस खेल की तैयारी बहुत पहले से ही किसानों ने शुरू कर दी थी। यहां पर प्रतिभागियों और बैलों को खूब खिला-पिलाकर लड़ने के लिए किया गया है।

चेन्नई: पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम के ठिकानों पर आज ईडी की छापेमारी की कार्रवाई हुई। ये कार्रवाई दिल्ली और चेन्नई स्थित ठिकानों पर की गई है। ये पूरी छापेमारी आईएनएक्स मीडिया केस से संबंधित है। कार्ति पर पहले भी शिकंजा कसा जा चुका है।

इससे पहले ईडी ने साल 2007 के आईएनएक्स मीडिया को दी गई एफआईपीबी मंजूरी में कथित तौर पर अनियमितता से जुड़े धनशोधन के मामले में समन जारी किया था। ईडी ने कार्ति चिदंबरम के खिलाफ मई 2017 में धनशोधन (मनी लॉन्ड्रिंग) का मामला दर्ज किया था।

कार्ति पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने भी प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें आईएनएक्स मीडिया और इनके निदेशकों पीटर व इंद्राणी मुखर्जी व अन्य के नाम शामिल हैं।

चेन्नई: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के 100वें उपग्रह के प्रक्षेपण के लिए 28 घंटों की उलटी गिनती आज से शुरू हो गई। चेन्नई से 110 किलोमीटर दूर स्थित श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से इस 100वें उपग्रह के साथ 30 अन्य उपग्रह भी अंतरिक्ष में प्रक्षेपित किये जायेंगे।

अपने इस 42वें मिशन के लिए इसरो भरोसेमंद कार्योपयोगी ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान पीएसएलवी-सी40 को भेजेगा जो कार्टोसेट-2 श्रृंखला के उपग्रह और 30 सह-यात्रियों (जिनका कुल वजन करीब 613 किलोग्राम है) को लेकर कल सुबह 9 बजकर 28 मिनट पर उड़ान भरेगा।

मिशन तैयारी समीक्षा समिति और प्रक्षेपण प्राधिकरण बोर्ड द्वारा तय किए गए समय पर मुहर लगाए जाने के बाद इसरो ने कहा, “पीएसएलवी-सी40/ कार्टोसेट2 श्रृंखला के उपग्रह मिशन की 28 घंटे की उलटी गिनती आज सुबह पांच बजकर 29 मिनट (भारतीय समयानुसार) पर शुरू हो गई।”

नई दिल्ली: राजनीतिक दलों को पहली बार चुनाव आयोग की ताकत का एहसास कराने वाले पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त टीएन शेषन आज कल अकेले एवं गुमनाम जिंदगी गुजार रहे हैं। 85 साल के शेषन पिछले कई सालों से कभी अपने खाली घर में रहते हैं, तो कभी घर से 50 किलोमीटर दूर ओल्ड एज होम में।

शेषन ने जिस वक्त चुनाव आयुक्त की जिम्मेदारी संभाली थी, उस समय बिहार में चुनावों में बड़ी संख्या में गड़बड़ी के मामले सामने आते थे। शेषन इस चुनौती से कारगर तरीके से निपटे। शेषन ने बिहार में बूथ कैप्चरिंग रोकने के लिए चुनाव आयोग के अधिकारों का सख्ती से इस्तेमाल किया और राजनीतिक रूप से काफी ताकतवर लालू यादव से लोहा लिया।

शेषन अपने कार्यकाल के दौरान कभी भी राजनीतिक दलों के दबाव में नहीं आए। पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त ने एक तरह से देश में साफ-सुथरे चुनाव की नीव रखी। शेषन ने निष्पक्ष चुनाव के लिए पहली बार चरणों में वोटिंग कराने की परंपरा शुरू की। यह चुनाव मील का पत्थर बना था। करीबियों के मुताबिक, उन्हें भूलने की बीमारी हो गई थी। ऐसे में रिश्तेदारों ने उन्हें चेन्नै के एक बड़े ओल्ड एज होम एसएसम रेजिडेंसी में शिफ्ट करवा दिया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख