ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

चेन्नई: प्रख्यात अभिनेता कमल हासन ने अपने राजनीतिक सफर की कुछ समय पूर्व घोषणा करने के बाद आज अपनी पार्टी का ' नलई नमधे' नाम दिया है। 'नलई नमधे' अभिनेता रहे एवं तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम जी रामचंद्रन (एमजीआर) की एक हिट फिल्म का शीर्षक है।

कमल ने एक तमिल पत्रिका में अपने साप्ताहिक कॉलम में लिखा, "नलई नमधे (कल हमारा है) लोगों को एमजीआर की फिल्म की याद दिलाएगी।"अभिनेता ने अपने राजनीतिक सफर के नामकरण के संबंध में कहा कि वह राजनीति में रहस्य अथवा आश्चर्य पर यकीन नहीं रखते।

उन्होंने कहा, " यह सिनेमा नहीं है। "उन्होंने कहा कि वह राज्य में एक गांव को गोद लेंगे तथा लोगों की समस्याओं एवं जरूरतों को समझेंगे और उसे आदर्श गांव बनायेंगे। इसके साथ ही वह शिक्षा को गांव वालों के दरवाजे तक लेकर जायेंगे तथा उनके लिए स्वच्छ पेयजल, सफाई और बेहतर परिवहन सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे।

नागापट्टिनम: तमिलनाडु के नागापट्टिनम जिले के वेदरान्यम तट से दो समुद्री मील दूर आज लोगों से खचाखच भरी एक नौका के समुद्र में डूब गई। इस हादसे में पांच युवकों की डूबने से मौत हो गई।

पुलिस ने बताया जिले के र्अकोतुथुराई बस्ती के युवाओं का एक समूह दिन में होने वाली तैराकी की प्रतियोगिता के लिए तैराकी का प्रशिक्षण लेने के लिए समुद्र में गया था। इस प्रतियोगिता का आयोजन "कानुम पोंगल" त्योहार के अंतर्गत किया जा रहा था। मरने वालों में प्रवीन कुमार,उदयेंद्रन, भारत, राजामणिक्कम और कनिश्कर के रूप में हुई है। उन सभी आयु 18 से 25 वर्ष के बीच थी।

तमिलनाडु समुद्र पुलिस बल के तटीय सुरक्षा दल ने तलाशी एवं बचाव अभियान के दौरान आठ लोगों को बचाया। जिसमें से तीन को वेदारान्यम सरकारी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया।

चेन्नई: तमिलनाडु के अलग-अलग जगहों पर जल्लीकट्टू या सांड को काबू करने के पारंपरिक खेल के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। शिवगंगा जिले के एक गांव में एक सांड के हमले में दो लोगों की मौत हो गई। हमले में लगभग 50 लोग घायल हुए हैं।

इसी क्रम में त्रिची जिले में जल्लीकट्ट के दौरान एक सांड़ के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। इस बीच, मदुरै जिले के अलंगनल्लूर में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलनीस्वामी और उपमुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम ने संयुक्त रूप से जल्लीकट्टू को हरी झंडी दिखाई।

इस आयोजन में लगभग 1000 सांडों और साड़ों को काबू करने के लिए 1,200 लोगों ने भाग लिया। जल्लीकट्टू तमिलनाडु का पारंपरिक खेल है, जो पोंगल उत्सव का हिस्सा है। खेल जीतने वाले को और बेतरतीब बैल के मालिकों को नकद पुरस्कार, दोपहिया वाहन और अन्य पुरस्कारों से सम्मानित किया जाता है।

मदुरै: तमिलनाडु के मदुरै जिले के पलामेदु इलाके में 15 जनवरी को जल्लीकट्टू (सांड़ों को काबू करने का खेल) के दौरान 11 प्रतिस्पर्धी जख्मी हो गए, जिसमें से एक युवक की मौत हो गई। जल्लीकट्टू पर रोक हटने के बाद मौत का यह पहला मामला सामने आया है।

तमिलनाडु के राजस्व मंत्री आर बी उदयकुमार ने इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया, जिसमें करीब 1,000 सांड़ों और सैकड़ों खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। पलामेदु जल्लीकट्टू के आयोजन के लिए एक प्रसिद्ध स्थान है। जल्लीकट्टू के खेल में विजयी हुए प्रतिस्पर्धियों को आकर्षक पुरस्कार दिए गए। इसी तरह, खिलाड़ियों को मात देने वाले सांड़ों को भी पुरस्कृत किया गया।

पुलिस ने बताया कि करीब 1,200 जवानों की तैनाती कर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। घायल हुए 11 खिलाड़ियों का इलाज तुरंत मेडिकल कैंप में कराया गया और फिर उन्हें घर भेज दिया गया। हालांकि घायलों में एक की मौत हो गई। मरने वाले युवक की उम्र 19 साल बताई जा रही है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख