ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

चेन्नई: तमिलनाडु में चेन्नई के अन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने शनिवार को एक महिला यात्री के पास से करीब चार करोड़ रुपये मूल्य का 13 किलोग्राम सोना बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया। सीमा शुल्क आयुक्त कार्यालय की विज्ञप्ति के मुताबिक कर्नाटक के चिकमंगलूर निवासी पद्मा अंबले वेंकटरमैया (52) दुबई से यहां पहुंची थी।

उसे निकास द्वार के समीप संदिग्ध अवस्था में चहलकदमी करते देख अधिकारियों ने उससे पूछताछ की। संतोषजनक जवाब न दिये जाने पर एक महिला अधिकारी ने उसकी जांच की, तो उसकी कुरती कमर के पास उभरी नजर आयी। तलाशी में कुरते के निचले हिस्से में छुपाकर रखी गयी 25 सोने की चेन के साथ ही कुरते की दोनों आस्तीनों के भीतर सोने के चार कड़े पाये गये। महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है और विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

चेन्नई: रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को कहा कि भारत चीन के साथ अपने रिश्ते को चीन-पाकिस्तान संबंधों के आईने से नहीं देखता। उन्होंने भारत-चीन संबंधों में एक बड़ी रुकावट सीपीईसी परियोजना पर भारत के रुख की समीक्षा की संभावना से इनकार किया। उन्होंने यह भी कहा कि भारत उसके पड़ोसियों को चीन द्वारा दी जा रही आर्थिक सहायता और उसपर उसके संभावित परिणाम को लेकर सतर्क है। मंत्री ने ‘चेन्नई सेंटर फोर चाइना स्टडीज’ की 10 वीं वर्षगांठ पर एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘एक बात, मैं यहां आश्वस्त करना चाहती हकि हम चीन के साथ अपने संबंधों को चीन-पाकिस्तान संबंधों के आईने से नहीं देखते हैं।’’

उन्होंने चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे का मुद्दा उठाया और स्पष्ट किया, ‘‘यह संप्रभुता का मुद्दा है और हम उस मामले पर (पहले से स्पष्ट किये गये रुख से भिन्न) विचार स्वीकार नहीं करेंगे।’’ सीपीईसी में कई परियोजनाएं हैं जिनका लक्ष्य पाकिस्तान में बुनियादी ढांचे में उन्नयन तथा दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंध में मजबूत करना है। यह गलियारा दक्षिण पश्चिम पाकिस्तान के ग्वादर को चीन के शिनजियांग प्रांत को जोड़ेगा तथा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से गुजरेगा। भारत पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर पर अपना हक होने का दावा करता है।

नई दिल्ली: तूतीकोरिन में वेदांता समूह की कंपनी स्टरलाइट कॉपर स्मेल्टर को बंद करने के फैसले के बाद तमिलनाडु सरकार ने इस मामले में किसी भी याचिका पर सुनवाई से पहले सुप्रीम कोर्ट में कैविएट फाइल कर दिया है। कैविएट वो प्रक्रिया है जिसके तहत सुप्रीम कोर्ट किसी भी मामले में बिना दूसरे पक्ष की दलील सुने कोई फैसला नहीं दे सकता। गौरतलब है कि तूतीकोरिन में स्टरलाइट कंपनी के बाहर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया था जिसके बाद हिंसा में पुलिस की गोलीबारी में 13 लोग मारे गए थे। इस मामले में राज्य सरकार की किरकिरी होने के बाद सीएम पलानीसामी ने प्लांट को बंद करने का आदेश दे दिया था।

तमिलनाडु सरकार के इस फैसले को वेंदाता समूह ने दुर्भाग्यपूर्म करार दिया था। राज्य सरकार ने फैसले के बाद इस मामले को लेकर किसी भी याचिका पर सुनवाई से पहले सुप्रीम कोर्ट में कैविएट फाइल कर दिया। प्रदर्शनकारी स्टरलाइट कॉपर स्मेलटिंग प्लांट को बंद करने की मांग को लेकर पिछले कुछ महीनों से आंदोलन कर रहे थे।

चेन्नई: मद्रास हाईकोर्ट ने मंगलवार को निर्देश दिया कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के दूसरी कक्षा तक के विद्यार्थियों को गृह कार्य (पढ़ाई से संबंधित काम) नहीं दिया जाए। राष्ट्रीय शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) ने सीबीएसई को पिछले माह सिफारिश की थी कि कक्षा दो तक के विद्यार्थियों को गृह कार्य नहीं दिया जाये और तीसरी कक्षा तक केवल तीन विषय पढ़ाए जायें। एनसीईआरटी ने उच्च न्यायालय में पेश अपने जवाब में कहा कि देशभर के लगभग 18 हजार सीबीएसई स्कूलों को इन सिफारिशों का सख्ती से पालन करना चाहिए।

एक वकील एम पुरोषोत्तमन ने याचिका दायर करके उच्च न्यायालय से सीबीएसई स्कूलों को एनसीईआरटी के पाठ्यक्रम का सख्ती से पालन करने और छात्रों पर क्षमता से अधिक बोझ नहीं डालने का निर्देश देने की अपील की थी। एनसीईआरटी के मुताबिक कक्षा के विद्यार्थियों को ‘शिष्ट’ और ‘अद्भुत’ जैसे अलग-अलग वर्गों में वर्गीकृत करने से भेदभाव को बढ़ावा मिलता है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख