ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

चेन्नई: केन्द्र ने मद्रास उच्च न्यायालय में अपना रूख स्पष्ट करते हुए कहा है राजीव गांधी हत्या मामले के दोषियों को बिना उसकी अनुमति के रिहा नहीं किया जा सकता। कल मद्रास उच्च न्यायालय में इस मामले की दोषी नलिनी की एक याचिका की सुनवाई के दौरान दोषी ने राज्य मंत्रिमंडल की सिफारिश के अनुसार अपनी जल्द रिहाई की मांग की थी। अपर महाधिवक्ता जी राजगोपालन ने कहा कि केन्द्र की मंजूरी के बिना राज्य मंत्रिमंडल की सिफारिश के कोई मायने नहीं है।

उन्होंने दोषियों द्वारा दायर पहले के एक मामले में शीर्ष न्यायालय का हवाला दिया जिसमें कहा गया है कि इन दोषियों की रिहाई के लिए केन्द्र की मंजूरी जरूरी है क्योंकि केन्द्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने इस मामले की जांच की थी। इस बीच, नलिनी के वकील ने दलील दी कि दोषियों की रिहाई के लिए सितम्बर 2018 में राज्य मंत्रिपरिषद द्वारा पारित प्रस्ताव पर राज्यपाल को कार्रवाई करनी ही है।

चेन्नई: तमिलनाडु में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। तिरुपुर जिले के अविनाशी शहर के पास गुरुवार सुबह केरल राज्य सड़क परिवहन निगम की बस और ट्रक की टक्कर में 20 लोगों की मौत हो गई। जबकि 20 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं। शवों को तिरुपुर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को किसी तरह बस से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसा इतना भयानक था कि बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह से ट्रक के नीचे आ गया। पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी हुई है।

बताया जा रहा है कि बस कर्नाटक के बंगलूरू से केरल के एर्नाकुलम जा रही थी। अविनाशी के उप तहसीलदार ने बताया कि तिरुपुर जिले के अविनाशी शहर के पास केरल राज्य सड़क परिवहन निगम की बस और ट्रक के बीच टक्कर में 20 लोगों की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बस 48 सीटर थी और पूरी भरी हुई थी। जिस समय यह हादसा हुआ उस वक्त बस में सवार लोग सो रहे थे।

नई दिल्ली: दिल्ली में आम आदमी पार्टी की एतिहासिक जीत पर डीएमके चीफ एमके स्टालिन ने अरविंद केजरीवाल को बधाई दी है। स्टालिन ने कहा है कि यह चुनाव बताता है कि सांप्रदायिक राजनीति की हार विकस से होती है। स्टालिन ने ट्वीट किया, 'दिल्ली में एक बार फिर से सरकार बनाने और प्रचंड बहुमत हासिल करने के लिए मैं अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को बधाई देता हूं। यह इस बात का पुख्ता सबूत है कि विकास संप्रादायिक राजनीति को मात देता है। उन्होंने लिखा, देश के हित के लिए जरूरी है कि संघीय अधिकारों और क्षेत्रीय अधिकारों को मजबूत किया जाए।'

बता दें चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक आम आदमी पार्टी 62 सीटों पर जीती है जबकि भाजपा ने 8 सीटों पर जीत दर्ज की है। बता दें पिछले विधानसभा चुनाव में भी आम आदमी पार्टी ने शानदार कामयाबी हासिल करते हुए 70 में से 67 सीटों पर जीत हासिल की थी। इस बार भी आप ने काफी हद पिछली कामयाबी को दोहरा लिया है।

तंजावुर: प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) बिपिन रावत ने सोमवार को कहा कि यह पूर्वानुमान कठिन है कि पाकिस्तान के साथ किसी युद्ध की परिस्थिति उत्पन्न होगी या नहीं लेकिन सेना के सभी अंग किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं। शीर्ष जनरल यहां सुखोई-30 एमकेआई की स्क्वाड्रन की तैनाती को लेकर आयोजित कार्यक्रम के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच किसी युद्ध की आशंका को लेकर पूछे गए एक सवाल का उत्तर दे रहे थे। उन्होंने कहा कि सेना के सभी अंगों को किसी भी उभरने वाली चुनौती के लिए तैयार रहने का काम सौंपा जाता है। किसी परिदृश्य के उत्पन्न होने का पूर्वानुमान व्यक्त करना बहुत मुश्किल है। यद्यपि हम हमें दिये जाने वाले किसी भी कार्य के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।

जनरल रावत ने कहा कि उनकी नयी भूमिका का उद्देश्य रक्षा प्रणालियों और सेना के सभी अंगों (थलसेना, नौसेना और वायुसेना) में तालमेल बनाना है। उन्होंने कहा कि इसी कारण से सीडीएस पद सृजित किया गया है। जनरल रावत को गत वर्ष 30 दिसम्बर को देश का पहला प्रमुख रक्षा अध्यक्ष नियुक्त किया गया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख