ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

चेन्नई: शहर की पुलिस ने एक बेकरी मालिक को मुसलमानों के बारे में गलत धारणा देते हुए व्हाट्सएप संदेश भेजने के कारण गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, जैन बेकरी और कन्फेक्शनरी के मालिक 32 वषीर्य प्रशांत ने अपने उत्पादों को ऑनलाइन बेचता है। एक व्हाट्सएप संदेश में उसने कहा था, ''ऑर्डर पर जैनों द्वारा निर्मित, कोई मुस्लिम कर्मचारी नहीं है।'' इस तरह मुसलमानों के बारे में गलत धारणा देने के कारण पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

माम्बालम पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज किया, जिसमें कहा गया कि उसने इन शब्दों से मुसलमानों की खराब छवि बनाई। पुलिस ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और जांच की जा रही है।

चेन्नई: तमिलनाडु सरकार ने गैर-निषिद्ध क्षेत्रों में लॉकडाउन में और ढील देते हुए शनिवार को निजी कंपनियों को 33 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ काम करने की अनुमति दे दी। साथ ही सरकार ने 11 मई से चाय की दुकानें खोलने की भी अनुमति दी है, हालांकि दुकानों में बैठकर चाय पीने पर रोक रहेगी। सरकार ने सोमवार से पूरे तमिलनाडु में किराना और सब्जी की दुकानों को खुली रखने का समय शाम 5 बजे से बढ़ाकर 7 बजे तक कर दिया है। यह दुकानों सुबह 6 बजे से खोली जा सकती हैं।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि चेन्नई में आसपास की दुकानें और एकल दुकान सुबह साढ़े 10 बजे से शाम 6 बजे तक खोली जा सकती हैं। अब तक इन्हें शाम पांच बजे तक ही खोलने की अनुमति थी। राज्य के अन्य भागों में इस प्रकार की दुकानों को खोलने का समय सुबह 10 बजे और बंद करने का वक्त शाम 7 बजे है। इसके अलावा भी कई और तरह की छूट दी गई हैं।

चेन्नई: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार को देखते हुए तमिलनाडु में चेन्नई समेत कुछ शहरी इलाकों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने शुक्रवार को चेन्नई, कोयंबटूर और मदुरै को चार दिन के लिए पूरी तरह से बंद रखने का निर्देश दिया है। इस दौरान लोगों की आवाजाही के साथ-साथ किराना की दुकानें भी बंद रहेंगी। इसके साथ ही पश्चिमी तमिलनाडु में स्थित सलेम और तिरुपुर भी 26 अप्रैल से तीन दिन के लिए पूरी तरह से बंद रहेंगे। मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने आश्वासन दिया है कि इस दौरान सब्जियां और फल लोगों के घर तक पहुंचाई जाएंगी। उन्होंने कहा, 'सब्जियों और फलों के लिए केवल मोबाइल आउटलेट को ही अनुमति दी जाएगी।'

बता दें कि सरकार पहले ही सब्जियों और फल की बिक्री के लिए शहरी क्षेत्रों में मोबाइल आउटलेट (छोटे ट्रक और तीन पहिया वाहन) की शुरुआत कर चुकी है। मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने लोगों से अपील की है कि लोग एक बार में कम से कम एक सप्ताह की खाद्य सामग्री खरीदें और बार-बार बाजार जाने से बचें।

चेन्नई: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने कोरोना वायरस संक्रमण को बृहस्पतिवार (16 अप्रैल) को 'अमीरों का रोग' और एक 'बड़ी चुनौती' बताते हुए कहा कि राज्य इस महामारी को फैलने से रोकने में सफल रहा है क्योंकि संक्रमण के प्रतिदिन के मामलों में कमी आ रही है। इस बीच, राज्य में कोविड-19 संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़ कर 15 पहुंच गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन को तीन मई के बाद हटाने की रणनीति तैयार करने के लिए वित्त सचिव एस कृष्णन की अध्यक्षता में एक समिति गठित की गई है। उन्होंने कहा कि यह रणनीति चरणबद्ध तरीके वाली हो सकती है। 20 अप्रैल के बाद किन उद्योगों को चलने की इजाजत दी जाए, उस पर चर्चा कर समिति फैसला लेगी।

सीएम ने कलेक्टरों की एक बैठक की अध्यक्षता करने के बाद संवादददाता सम्मेलन में कहा, ''यह रोग एक बड़ी चुनौती है। उन्होंने कहा, ''यह अमीरों का रोग है। जिन लोगों ने विदेश यात्रा की या अन्य राज्यों की यात्रा की, वे इसे (तमिलनाडु में) लेकर आए। यह यहां उत्पन्न नहीं हुआ।" पलानीस्वामी ने कहा कि बृहस्पतिवार (16 अप्रैल) को राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत होने के साथ मृतकों का आंकड़ा 15 हो गया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख