ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

चेन्नई: तमिलनाडु सरकार ने चेन्नई और आसपास के क्षेत्रों में 19 से 30 जून तक के लिए लॉकडाउन में दी गई ढील में कटौती करने की बात कही है। इसके साथ ही राज्य सरकार ने कहा है कि आगामी दोनों रविवार को पूरी तरह से बंद (लॉकडाउन) लागू किया जाएगा।  तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने सोमवार को कहा कि चेन्नई और आसपास के इलाकों में 19 जून से 30 जून तक फिर से लॉकडाउन लगाया जाएगा, और उस दौरान अभी मिल रही रियायतों में कटौती की जाएगी।

यहां कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच एक विशेषज्ञ पैनल के साथ बैठक के बाद पलानीस्वामी ने कहा कि लॉकडाउन चेन्नई और ग्रेटर चेन्नई पुलिस के अधिकार क्षेत्र में आने वाले कई क्षेत्रों में लागू होंगे। ये क्षेत्र तिरुवल्लूर, चेंगलपेट और कांचीपुरम जिलों में पड़ते हैं। उन्होंने कहा कि 12 दिन की अवधि के दौरान, केवल आवश्यक सेवाओं को कुछ तय प्रतिबंधों के साथ अनुमति दी जाएगी।

चेन्नई: कोरोना वायरस के कारण बुधवार को द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) के विधायक जे अंबाजगन का निधन हो गया है। वे चेन्नई के निजी अस्पताल में भर्ती थे। वे एक हफ्ते पहले कोरोना वायरस की चपेट में मिले थे। उन्होंने बुधवार सुबह लगभग सात बजे अंतिम सांस ली। अंबाजगन चेन्नई पश्चिम जिले में डीएमके सेक्रेटरी भी थे। कोरोना वायरस से किसी जन-प्रतिनिधि की मौत का देश में यह पहला मामला है।

पिछले हफ्ते मंगलवार को उन्हें सांस लेने में दिक्कत और जुकाम-बुखार की शिकायत हुई थी। इसके बाद उनकी कोरोना जांच की गई जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद उन्हें चेन्नई के डॉ. रेला इंस्टीट्यूट एंड मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया था। 61 साल के विधायक को किडनी से जुड़ी बीमारी भी थी। उनका शुगर लेवल भी हाई था। बुधवार को अस्पताल ने बयान जारी कर कहा, ‘अंबाजगन कोरोना वायरस और निमोनिया से अपनी जिंदगी की लड़ाई लड़ रहे थे। उनकी आज सुबह हालत बिगड़ गई। हमारी कोविड सुविधा में यांत्रिक वेंटीलेशन सहित पूर्ण चिकित्सा सहायता के बावजूद, बीमारी के कारण उनकी जान चली गई।’

चेन्नई: तमिलनाडु में गुरुवार (4 जून) को एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 1,384 मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 27,256 पहुंच गई। वहीं, 12 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 220 हो गई है। प्रदेश सरकार ने अपने नियमित बुलेटिन में यह जानकारी दी। वहीं, तमिलनाडु में विपक्षी द्रमुक विधायक जे अनबाझगन के कोरोना वायरस (कोविड 19) संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। अनबाझगन तमिलनाडु में ऐसे पहले निर्वाचित जनप्रतिनिधि हैं, जो कोरोना से संक्रमित हुए हैं।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक अनबाझगन को दो दिन पहले क्रोमपेट उपनगर स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी जांच रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। पूर्व द्रमुक विधायक जयरामन के पुत्र अनबाझगन ने 2016 के विधानसभा चुनाव में चेपौक सीट से चुनाव जीता था।

चेन्नई: कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए तमिलनाडु सरकार ने भी लॉकडाउन को बढ़ा दिया है। राज्य सरकार ने रविवार को एलान किया कि जारी लॉकडाउन 30 जून तक बढ़ाया जा रहा है। इससे पहले मध्य प्रदेश, पंजाब जैसे राज्य अपने यहां लॉकडाउन को बढ़ा चुके हैं। हालांकि, तमिलनाडु में लॉकडाउन विस्तार के दौरान सार्वजनिक परिवहन की आंशिक बहाली समेत कई तरह की रियायतें मिलेंगी। मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने कहा कि धार्मिक स्थलों, अंतरराज्यीय बस परिवहन, मेट्रो और उपनगरीय रेल पर प्रतिबंध जारी रहेगा।

उन्होंने कहा, 'एक जून से कम सेवाओं के साथ सार्वजनिक परिवहन फिर से शुरू होगा, लेकिन राज्य में कोविड-19 मामलों में सबसे अधिक संख्या वाले चेन्नई, कांचीपुरम, तिरुवल्लूर और चेंगलपेट जिलों में बसों का संचालन नहीं किया जाएगा।' मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कर्फ्यू को 30 जून तक बढ़ाया जाता है। तमिलनाडु उन राज्यों में से एक है, जो कोरोना संक्रमण से अधिक प्रभावित हुए हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख