चेन्नई: अगले साल मई में तमिलानाडु में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की राजनीति गर्म होने की संभावना है। पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि के बड़े बेटे एमके अलागिरी ने नई राजनीतिक दल के गठन करने की बात कही है। उधर उनके छोटे भाई डीएमके चीफ एमके स्टालिन, मुख्यमंत्री बनने के लिए रणनीति बना रहे हैं। एक चैनल से बात करते हुए, अलागिरी ने कहा, "मैं अपने समर्थकों के साथ बातचीत कर रहा हूं। हम चर्चा कर रहे हैं कि क्या हमें अपनी पार्टी बनानी चाहिए या हमें किसी पार्टी को अपना समर्थन देना चाहिए।"
भाजपा को समर्थन देने को लेकर मीडिया में चल रही रिपोर्टों के बारे में जिसमें यह कहा जा रहा है कि वो 21 नवंबर को चेन्नई में अमित शाह के निर्धारित यात्रा के दौरान भाजपा नेता से मिल सकते हैं पर उन्होंने साफ तौर पर इंकार कर दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी भाजपा नेता ने अबतक मुझसे बात नहीं की है। गृहमंत्री मुझसे क्यों मिलेंगे?
गौरतलब है कि अमित शाह के तमिलानाडु दौरे से पहले भाजपा सूत्रों के हवाले से खबर आयी थी कि उनकी मुलाकात अलागिरी से हो सकती है। इधर डीएमके के एक सूत्र ने कहा कि वे इन संभावना के बारे में "हैरान नहीं हैं।" साथ ही उन्होंने कहा कि अलागिरी का जनता पर कोई प्रभाव नहीं है।