चेन्नई: तमिलनाडु में कोरोना वायरस (कोविड-19) के 4150 नए मामले सामने आए हैं और 60 लोगों को इस वायरस की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी है। इसके बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या 1.11 लाख हो चुकी है, जबकि मरनेवालों की तादाद 1510 हो गई है। राज्य स्वास्थ्य अधिकारी ने रविवार (5 जुलाई) को यह जानकारी दी। वहीं, तमिलनाडु के कोयंबटूर शहर में रविवार को अन्नाद्रमुक के एक और विधायक के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए इस सत्तारूढ़ दल के विधायकों की संख्या पांच हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि विधायक को यहां सरकारी ईएसआई अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ दिन पहले मदुरै से लौटे विधायक के दामाद, बेटी और नातिन संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। उनका ईएसआई अस्पताल में इलाज चल रहा है। विधायक ने तीन दिन पहले अपनी जांच कराई थी। इससे पहले, राज्य में सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक के चार विधायक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं जिनमें उच्च शिक्षा मंत्री के पी अंबालागन भी शामिल हैं।
इसके अलावा द्रमुक के चार विधायक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे, जिनमें से जे अंबाझगान की मौत हो गई थी।
तमिलनाडु में सख्त पाबंदियों के साथ लॉकडाउन लागू
तमिलनाडु में कोरोना वायरस महामारी को फैलने से रोकने के लिए राज्य सरकार के प्रयासों के तहत रविवार को सख्त पाबंदियों के साथ लॉकडाउन लागू किया गया। साथ ही, इसमें किसी तरह की छूट नहीं दिए जाने के कारण सड़कें सुनसान हैं और दुकानें बंद हैं। राज्य में कई जगहों पर सब्जी और किराने का सामान बेचने वाली दुकानों समेत सभी दुकानें बंद हैं। इसके अलावा सड़कों पर वाहनों का आवागमन भी नहीं हो रहा। पूर्ण लॉकडाउन लागू कराने के लिये विभिन्न जगहों पर पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।
तमिलनाडु सरकार ने घोषणा की थी कि जुलाई में सभी चार रविवार को पूरे राज्य में लॉकडाउन को सख्ती से लागू किया जाएगा। इस दौरान दवाइओं और अस्पतालों समेत स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं के संचालन की ही अनुमित होगी। यहां मिल रही सूचनाओं के अनुसार राज्य के विभिन्न शहरों में लोग अपने घरों के अंदर ही हैं और कोई वाणिज्यक गतिविधि नहीं हो रही।