तूतीकोरीन (तमिलनाडु): तमिलनाडु के तूतीकोरीन में कथित रूप से पुलिस द्वारा पीटे जाने के बाद हुई पिता-पुत्र की मौत के मामले की सीबी-सीआईडी जांच बुधवार (1 जुलाई) को शुरू हो गई। तूतीकोरीन में पी जयराज और उनके बेटे बेनिक्स को लॉकडाउन नियमों का 'उल्लंघन' कर तय समय से अधिक वक्त तक अपनी मोबाइल की दुकान खोलने के लिए गिरफ्तार किया गया था। 23 जून को कोविलपट्टी में एक अस्पताल में उनकी मौत हो गई थी। जयराज और बेनिक्स के संबंधियों का आरोप है कि मौत से पहले सतंकुलम थाने के पुलिसकर्मियों ने उन्हें बुरी तरह पीटा था।
मद्रास उच्च न्यायालय ने मंगलवार (30 जून) को जांच एजेंसी के तिरुनेलवेली के डीएसपी अनिल कुमार को इस मामले की तफ्तीश का निर्देश दिया था। कुमार के नेतृत्व में सीबी-सीआईडी अधिकारियों ने मृतकों के परिवार के सदस्यों से पूछताछ की। इसके अलावा उस इलाके में भी लोगों से पूछताछ की गई, जहां दोनों दुकान चलाते थे। सीबी-सीआईडी के अधिकारी सतंकुलम थाने भी गए, जिसे उच्च न्यायालय के निर्देश पर राजस्व विभाग के तहत रखा गया है।
इस घटना को लेकर राष्ट्रव्यापी आक्रोश के बाद एक निरीक्षक और दो उप निरीक्षकों समेत पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया, जबकि पूर्व एसपी को अनिवार्य प्रतीक्षा के लिए कहा गया है। मद्रास उच्च न्यायालय ने मामले की सीबी-सीआईडी जांच कराने का निर्देश दिया था। हालांकि राज्य सरकार इस मामले को सीबीआई के पास भेज चुकी थी।