चेन्नई: तमिलनाडु सरकार ने टीवी सीरियल की शूटिंग के सेट पर लगे प्रतिबंधों में और छूट देने की शनिवार को घोषणा करते हुए और अधिक लोगों को वहां काम करने की अनुमति दे दी। मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने कहा कि इसके पहले 21 मई को अधिकतम 20 कलाकारों और तकनीशियनों के साथ टीवी सीरियल शूट करने की अनुमति दी गई थी, लेकिन मनोरंजन उद्योग से जुड़े लोगों ने यह संख्या बढ़ाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि उद्योग से जुड़ी दो संस्थाओं ने सरकार से कहा कि केवल 20 लोगों के साथ शूटिंग करना संभव नहीं है।
मुख्यमंत्री ने कहा, “31 मई से अधिकतम 60 कलाकार और तकनीशियन शूटिंग के सेट पर जा सकते हैं।” उन्होंने कहा कि शूटिंग शुरु करने से पहले चेन्नई निगम आयुक्त या जिला कलेक्टर से अनुमति लेनी होगी।
उच्च न्यायालय ने टी आर बालू, मारन को 10 जून तक गिरफ्तारी से राहत दी
मद्रास उच्च न्यायालय ने द्रमुक के सांसद टी आर बालू और दयानिधि मारन को अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (एससी-एसटी) कानून के तहत दर्ज मामले में गिरफ्तारी से दी गयी राहत 10 जून तक बढ़ा दी है। न्यायमूर्ति एम निर्मल कुमार ने 23 मई को पुलिस को निर्देश दिया था कि 29 मई तक बालू और मारन के खिलाफ कोई कठोर कदम नहीं उठाए जाएं। एससी-एसटी समुदाय के खिलाफ कथित अशोभनीय टिप्पणी के लिए उनके खिलाफ दर्ज प्राथमिकियों को खारिज करने के अनुरोध वाली याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए अदालत ने यह निर्देश दिया था।
मामला 13 मई को सांसदों द्वारा किए गए संवाददाता सम्मेलन से जुड़ा है, जहां उन्होंने अनुसूचित जाति समुदाय के खिलाफ कथित तौर पर कुछ अशोभनीय टिप्पणी की थी।