चेन्नई: तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण से 12 और लोगों की मौत होने के बाद राज्य में संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 145 पहुंच गया। इसके अलावा बृहस्पतिवार (28 मई) को 827 से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। इसके साथ ही राज्य में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 19,372 हो गई है। तमिलनाडु में लगातार दूसरे दिन संक्रमण के 800 से अधिक मामले सामने आए हैं, जिनमें से 117 लोग हाल ही में कर्नाटक और महाराष्ट्र से लौटे हैं। बुधवार (27 मई) को 817 लोग संक्रमित पाए गए थे। मृतकों में 72 वर्षीय वृद्ध और 36 वर्षीय एक युवा व्यक्ति भी शामिल है। वृद्ध पहले से ही मधुमेह, उच्च रक्तचाप और किडनी की बीमारी से ग्रसित था जबकि 36 वर्षीय व्यक्ति तपेदिक का मरीज था।
दूसरी ओर,महाराष्ट्र में गुरुवार (28 मंई) को कोरोना वायरस (कोविड-19) के 2598 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 59,546 पहुंच गई है। इसके साथ ही गुरुवार को राज्य में कोरोना की वजह से 85 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी, जिससे महाराष्ट्र में मरनेवालों की तादाद 1982 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने अपने नियमित बुलेटिन में यह जानकारी दी।
वहीं, मुंबई के धारावी में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 36 नए मामले आए, जिसके साथ ही क्षेत्र में संक्रमितों की संख्या 1,675 हो गई। बृह्न्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में इस घातक वायरस से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया है। उन्होंने बताया कि 36 नए मामलों में से पांच नगर निगम की एक चॉल में पाए गए हैं। एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्तियों में से एक धारावी में 6.5 लाख से अधिक लोग 2.5 वर्ग किमी के क्षेत्र में रहते हैं।