चेन्नई: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार को देखते हुए तमिलनाडु में चेन्नई समेत कुछ शहरी इलाकों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने शुक्रवार को चेन्नई, कोयंबटूर और मदुरै को चार दिन के लिए पूरी तरह से बंद रखने का निर्देश दिया है। इस दौरान लोगों की आवाजाही के साथ-साथ किराना की दुकानें भी बंद रहेंगी। इसके साथ ही पश्चिमी तमिलनाडु में स्थित सलेम और तिरुपुर भी 26 अप्रैल से तीन दिन के लिए पूरी तरह से बंद रहेंगे। मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने आश्वासन दिया है कि इस दौरान सब्जियां और फल लोगों के घर तक पहुंचाई जाएंगी। उन्होंने कहा, 'सब्जियों और फलों के लिए केवल मोबाइल आउटलेट को ही अनुमति दी जाएगी।'
बता दें कि सरकार पहले ही सब्जियों और फल की बिक्री के लिए शहरी क्षेत्रों में मोबाइल आउटलेट (छोटे ट्रक और तीन पहिया वाहन) की शुरुआत कर चुकी है। मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने लोगों से अपील की है कि लोग एक बार में कम से कम एक सप्ताह की खाद्य सामग्री खरीदें और बार-बार बाजार जाने से बचें।
राज्य में कोरोना वायरस को लेकर एक समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि जन स्वास्थ्य और चिकित्सा विशेषज्ञों का कहना है कि केवल शहरी इलाकों में प्रतिबंध बढ़ाने से राज्य में जानलेवा वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने में काफी मदद मिलेगी।
बता दें कि अभी तक राज्य में कोरोना वायरस के कुल 1683 पुष्ट मामले सामने आ चुके हैं। राज्य में चेन्नई कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है जहां 400 मामले सामने आए हैं। इसके अलावा कोयंबटूर में 134, तिरुपुर में 110, मदुरै में 52 और सलेम में 29 मामले सामने आए हैं। राज्य में अब तक कोरोना से 20 की मौत हो चुकी है।