नई दिल्ली: दिल्ली में आम आदमी पार्टी की एतिहासिक जीत पर डीएमके चीफ एमके स्टालिन ने अरविंद केजरीवाल को बधाई दी है। स्टालिन ने कहा है कि यह चुनाव बताता है कि सांप्रदायिक राजनीति की हार विकस से होती है। स्टालिन ने ट्वीट किया, 'दिल्ली में एक बार फिर से सरकार बनाने और प्रचंड बहुमत हासिल करने के लिए मैं अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को बधाई देता हूं। यह इस बात का पुख्ता सबूत है कि विकास संप्रादायिक राजनीति को मात देता है। उन्होंने लिखा, देश के हित के लिए जरूरी है कि संघीय अधिकारों और क्षेत्रीय अधिकारों को मजबूत किया जाए।'
बता दें चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक आम आदमी पार्टी 62 सीटों पर जीती है जबकि भाजपा ने 8 सीटों पर जीत दर्ज की है। बता दें पिछले विधानसभा चुनाव में भी आम आदमी पार्टी ने शानदार कामयाबी हासिल करते हुए 70 में से 67 सीटों पर जीत हासिल की थी। इस बार भी आप ने काफी हद पिछली कामयाबी को दोहरा लिया है।
गौरतलब है कि 8 फरवरी को दिल्ली की सभी 70 सीटों पर वोट डाले गए थे।