चेन्नई: तमिल लेखक और कांग्रेस नेता नेल्लई कन्नन के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमिह शाह के खिलाफ दिए गए एक विवादित बयान का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। भाजपा जहां उनके बयान पर भड़क गई है तो वहीं, तिरुनेलवेली पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। संशोधित नागरिकता कानून के विरोध में रविवार को आयोजित एक सभा में नेल्लई ने कहा था कि अल्पसंख्यकों को पीएम मोदी और अमित शाह की हत्या कर देनी चाहिए। उन्होंने कहा, 'मुझे उम्मीद थी कि कोई साहेब प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री शाह को खत्म कर देंगे, लेकिन किसी ने ऐसा नहीं किया।' उन्होंने अमित शाह को लेकर आरोप लगाया कि शाह प्रधानमंत्री मोदी को कंट्रोल कर रहे हैं।
कन्नन के विवादित बयान के एक दिन बाद भाजपा के राष्ट्रीय सचिव एच राजा ने तमिलनाडु पुलिस ने कन्नन को गिरफ्तार करने की मांग की थी। एक ट्वीट में एच राजा ने कहा कि कांग्रेस नेता नेल्लई कन्नन ने अपने भाषण में पीएम और गृहमंत्री को खत्म करने के लिए मुसलमानों को उकसाया है। मैंने तमिलनाडु पुलिस के महानिदेशक से व्हाट्सएप पर और ऑनलाइन भी शिकायत की है।
मैं तमिलनाडु सरकार से तत्काल कार्रवाई करने का अनुरोध करता हूं।
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि कन्नन ने न सिर्फ पीएम मोदी और अमित शाह के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की है, बल्कि उन्होंने पीएम और गृहमंत्री को जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने कहा कि कन्नन कुछ ऐसा करना चाहते हैं जैसा तमिलनाडु में राजीव गांधी के साथ हुआ था। इसके बाद, तमिलनाडु पुलिस ने आईपीसी की तीन धाराओं के तहत नेल्लई कन्नन के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने उनके खिलाफ सेक्शन 504, 505 और 505 (2) के तहत मामला दर्ज किया।
भाजपा नेता राजा ने आगे कहा कि पार्टी के चार वरिष्ठ नेता नेल्लई कन्नन के खिलाफ धरना देंगे, यदि पुलिस कांग्रेस नेता को गिरफ्तार नहीं करती है। तिरुनेलवेली जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं ने नेल्लई कन्नन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। जब 74 वर्षीय कांग्रेस नेता एक अस्पताल में भर्ती होने गए, तो इस दौरान भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।