चेन्नई: तमिलनाडु में पिछले साल विवादों में रहने के बावजूद भी पोंगल त्योहार के सुबह मदुरई में जल्ली कट्टू का आयोजन किया गया है। बता दें कि इस खेल को जारी रखने और नहीं रखने पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है। विवादों में रहने वाले खेल जल्लीकट्टू का आयोजन इस त्योहार पर कई सालों से होता आया है।
यह खेल दरअसल फसलों की कटाई को दौरान पोंगल त्योहार के वक्त मनाया जाता है। बता दें कि पिछले साल इस खेल सुप्रीम कोर्ट रोक भी लगा चुका है, इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु सरकार को एक नोटिस जारी भी किया था। पिछले साल फरवरी में 900 सांडों और करीब 1200 लोगों ने इस तरह के खेल में भाग लिया था।
इस खेल की तैयारी बहुत पहले से ही किसानों ने शुरू कर दी थी। यहां पर प्रतिभागियों और बैलों को खूब खिला-पिलाकर लड़ने के लिए किया गया है।
यह खेल बहुत ही खतरनाक है, यहां तक कि इसमें बैल और इंसान की लड़ाई में इंसान की जान भी जा सकती है जिसकी वजह से इस खेल पर रोक लगाने पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई कर रहा है।