ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

चैन्नई: तमिलनाडु के राधाकृष्णन नगर (आरके नगर) सीट पर हुए उपचुनाव में जीत मिलने से उत्साहित अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के नेता टीटीवी दिनाकरन ने रविवार को कहा कि मौजूदा तमिलनाडु सरकार तीन माह में गिर जाएगी। दिनाकरन ने आरके नगर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में महत्वपूर्ण बढ़त बनाने के बाद यह टिप्पणी की। वह एआईएडीएमके के उम्मीदवार ई मधुसूदनन और अन्य से आगे चल रहे हैं।

21 दिसंबर को हुआ उपचुनाव दिनाकरन ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर लड़ा है। मदुरई हवाईअड्डे पर संवाददाताओं से बात करते हुए दिनाकरन ने कहा कि मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी के नेतृत्व वाली सरकार के तीन माह में गिरने की संभावना है। उन्होंने कहा कि आरके नगर के लोगों ने इस चुनाव में तमिलनाडु की जनता के विचारों को प्रतिबिंबित किया है।

पार्टी से अलग-थलग चल रहे टी.टी.वी दिनाकरन ने शुरुआती बढ़त बना रखी है। एआईएडीएमके के नेता ई. मधुसूदनन दूसरे स्थान पर चल रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, एआईएडीएमके के समर्थक दिनाकरन की शुरुआती बढ़त बनाने की खबर सुनकर उनके समर्थकों से भिड़ गए।

मतगणना के पहले दौर के अंत में दिनाकरन को 5,339 मधुसूदनन को 2,738 और द्रमुक के मरुधु गणेश को 1,187 वोट मिले। मुख्यमंत्री जयललिता के पांच दिसंबर 2016 को निधन के बाद उपचुनाव हुए थे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख