ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

चेन्नई: एकीकृत अन्नाद्रमुक ने अपनी पहली बैठक में आज (मंगलवार) पार्टी की अंतरिम महासचिव के रूप में वी. के. शशिकला की नियुक्ति रद्द करने का फैसला किया। बैठक में कहा गया है कि पार्टी अपने संस्थापक दिवंगत एम. जी. रामचन्द्रण और दिवंगत मुख्यमंत्री जे. जयललिता के अलावा किसी अन्य को पार्टी महासचिव के रूप में स्वीकार नहीं कर सकती है। सूत्रों का कहना है कि पार्टी की सर्वोच्च संस्था, महासभा और कार्यकारी समिति की बैठक में शशिकला की नियुक्ति रद्द करने संबंधी प्रस्ताव पारित हुआ। बैठक में पार्टी के उप-प्रावधानों में संशोधन करने का भी फैसला लिया गया, जिसके अनुसार अब पार्टी में भविष्य में कोई महासचिव नहीं होगा। पार्टी के मामलों में फैसला अब एक संचालन समिति करेगी। गौरतलब है कि 21 अगस्त को पार्टी के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी और ओ. पनीरसेल्वम वाले धड़ों के विलय के दौरान इस समिति के गठन की घोषणा हुई थी। दोनों धड़ों के विलय के बाद पार्टी की यह पहली बैठक है। ई. मधुसूदन की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में पलानीस्वामी और पनीरसेल्वम सहित पार्टी के अन्य नेताओं ने भाग लिया। 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख