ताज़ा खबरें
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया

चेन्नई: आयकर विभाग ने शुक्रवार को तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री सी विजयभास्कर और उनके कुछ सहयोगियों के परिसरों पर छापे मारे। यहां से विभाग ने 5.5 करोड़ रुपये नकद बरामद किए। साथ ही कहा जा रहा है कि 85 करोड़ मूल्य का सोना भी बरामद हुआ। परिसरों पर छापेमारी में खुलासा हुआ है कि 89 करोड़ रुपये आरके नगर विधानसभा सीट के मतदाताओं में बांटने के लिए रखे गए थे। छापेमारी के दौरान आपत्तिजनक दस्तावेज के साथ आरके नगर विधानसभा सीट की कई वोटरलिस्ट भी मिली। शुक्रवार सुबह 33 जगहों पर करीब 50 परिसरों पर छापे मारने की कार्रवाई हुई जोकि देरशाम तक जारी रही। अधिकारियों ने बताया कि विजयभास्कर के सहयोगियों के पास से 5.5 करोड़ की नकदी बरामदक की गई। मंत्री के एक घरेलू सदस्य के परिसर से करीब 26 लाख रुपये लिफाफों में मिले। आयकर अधिकारियों का कहना है कि वे 12 अप्रैल को होने वाले आरके नगर विधानसभा उपचुनाव में गैरकानूनी धन के इस्तेमाल पर अपनी विस्तृत रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेजेगा। इस छापेमारी की कार्यवाही में केंद्रीय सुरक्षाकर्मियों के साथ 100 से अधिक आयकर अधिकारियों ने हिस्सा लिया। विभाग ने एक मेडिकल यूनिवर्सिटी के अधिकारियों के परिसरों पर भी छापेमारी की। विभाग को अन्नाद्रमुक (अम्मा) खेमे द्वारा चुनाव में पैसा बांटे जाने की शिकायतें मिली थीं। इसी के चलते यह कार्रवाई की गई। विजयभास्कर अन्नाद्रमुक ( अम्मा) के उम्मीदवार टीटीवी दिनाकरण के काफी करीबी हैं।

पिछले साल दिसंबर में राज्य के मुख्य सचिव राम मोहन राव के घर और दफ्तरों पर आयकर विभाग ने छापे मारे थे। राव खनन कारोबारी शेखर रेड्डी के करीबी थे और रेड्डी के घर कार्रवाई में 130 करोड़ की अघोषित संपत्ति जब्त हुई थी। अन्नाद्रमुक (अम्मा) ने आरोप लगाया कि स्वास्थ्य मंत्री के परिसरों पर छापेमारी भाजपा के इशारों पर की गई है जो विरोधी ओ़ पनीरसेल्वम धड़े को निर्देश दे रही है। पार्टी का आरोप है कि यह छापेमारी डराने के लिए की जा रही है। वहीं स्वास्थ्यमंत्री विजयभास्कर का कहना है कि आयकर विभाग मुझे काम नहीं करने दे रहा है क्योंकि टीटीवी दिनाकरण जीतने वाले हैं। भाजपा ने इस छापेमारी के पीछे किसी राजनीतिक मंशा से इनकार करते हुए कहा कि यह आयकर विभाग द्वारा की जा रही प्रशासनिक कार्यवाही है। राज्य भाजपा प्रमुख तमिलिसाई सुंदरराजन ने कहा कि उनकी पार्टी कालाधन रखने वालों और भ्रष्ट लोगों के खिलाफ है। आरके नगर विधानसभा सीट पर 12 अप्रैल को उपचुनाव होने हैं। सूत्रों के अनुसार परिसारों पर छापेमारी के दौरान जब्त दस्तावेज मंत्री के किसी अकाउंटेंट के थे, जिसमें 89 करोड़ रुपये की विस्तृत जानकारी थी और इस रकम को पार्टी पदाधिकारियों के जरिये आरके नगर में वितरित किया जाना था। सूत्रों ने बताया कि पार्टी के कई पदाधिकारियों के माध्यम से इस रकम को मतदाताओं में वितरित किया जाना था। एक अधिकारी ने बताया, यहां तक कि हमें ऐसे कुछ पार्टी सदस्यों के नाम भी मिले हैं जो मंत्री हैं। विधायक होस्टल परिसर पर छापेमारी के दौरान मतदाता सूची की प्रति भी बरामद हुई जिसमें किस मतदाता को भुगतान किया जाए और किसे नहीं, इसका भी उल्लेख था। बहरहाल, कल कुल 50 जगहों पर छापेमारी की गई थी। उन्होंने बताया कि बयानों को रिकॉर्ड करने का काम जारी है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख