ताज़ा खबरें
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया

नई दिल्ली: गर्मी की शिद्दत बढ़ने और उपयुक्त भोजन नहीं मिलने के कारण यहां प्रदर्शन कर रहे तमिलनाडु के किसानों की स्थिति बिगड़ने लगी है और उन्होंने अपने अपने गांवों से अतिरिक्त लोग भेजने को कहा है । प्रदर्शन कर रहे एक किसान सदाशिवम ने कहा, ‘‘जब हमने प्रदर्शन शुरू किया तब 150 से ज्यादा किसान थे, लेकिन जब उनकी हालत खराब होने लगी तो कुछ को वापस भेज दिया गया। लेकिन हमारे राज्य से और किसान तथा नौजवान हमारा साथ देने दिल्ली आ रहे हैं।’’ इससे पहले दिन में तमिलनाडु के त्रिचि जिले के ओरूदाईपट्टी के 62 वर्षीय किसान महादेवन को निर्जलीकरण और उल्टी के बाद निकटवर्ती अस्पताल ले जाया गया । बहरहाल, प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे अय्याक्कनु ने कहा कि पिछले 16 दिनों में 64 किसानों को अस्पताल ले जाया गया और बाद में उन्हें उनके गांव भेज दिया गया । किसानों ने उनके भोजन के लिए सहायता करने वाले राष्ट्रीय राजधानी में रह रहे तमिल युवाओं का शुक्रिया अदा किया । एक किसान ने कहा, ‘‘पहले हम निकटवर्ती गुरूद्वारे में खाते थे लेकिन इस तरह के भोजन का आदी नहीं होने के कारण पेट गड़बड़ होने से हमने वहां खाना छोड़ दिया । अब युवा हमें भोजन देकर हमारी बड़ी मदद कर रहे हैं। ’’

पिछले 16 दिन से प्रदर्शन कर रहे किसानों ने 40,000 करोड़ रूपये के सूखा राहत पैकेज और खेती कर्ज छूट सहित अपनी विभिन्न मांगे माने जाने तक नहीं झुकने का फैसला किया है ।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख