ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

चेन्‍नई: डीएमके नेता एमके स्टालिन ने कहा कि द्रमुक को अन्नाद्रमुक के ‘आंतरिक झगड़ों’ से कुछ लेना देना नहीं है। उन्होंने शशिकला से द्रमुक पर आरोप लगाने के बजाय पनीरसेल्वम के आरोपों का जवाब देने को कहा। बता दें कि अन्नाद्रमुक की महासचिव शशिकला ने आरोप लगाया है कि पार्टी नेतृत्व के खिलाफ उनकी (पनीरसेल्वम की) बगावत के पीछे द्रमुक का हाथ है। पनीरसेल्वम ने कल रात अचानक बगावत के बाद कहा कि उनसे उनके इस आरोप का आधार पूछा जाना चाहिए। मेरा संबंध द्रमुक के साथ कभी मैत्रीपूर्ण नहीं रहा। इतिहास देखा जाए तो यह बात स्पष्ट हो जाएगी। स्टालिन ने बीते दिनों आरोप लगाया था कि दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता के इलाज और अन्नाद्रमुक प्रमुख वी के शशिकला के विधायक दल का नेता चुने जाने के पीछे रहस्य है। उन्होंने कहा कि ये जल्द ही ‘लोगों के सामने आ जाएंगे।’ उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि मैं बार बार ये कह रहा हूं। जे जयललिता (पूर्व मुख्यमंत्री) के इलाज और निधन और शशिकला के विधायक दल का नेता चुने जाने में रहस्य है। ये रहस्य हैं और जल्द ही लोगों के सामने आएंगे।

स्टालिन ने शशिकला का अन्नाद्रमुक में कद बढ़ने पर कहा था कि ये जयललिता और लोगों की उम्मीदों दोनों के खिलाफ है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख