ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

हैदराबाद: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी परस्पर लाभ पहुंचाने संबंधी हुए समझौते के मामलों में अपने खिलाफ चल रहे मुकदमे की सुनवाई के सिलसिले में शुक्रवार को यहां सीबीआई की विशेष अदालत के सामने पेश हुए। जगन ने 30 मई, 2019 को प्रदेश के मुख्यमंत्री का पद संभाला था, इसके बाद मुकदमे की सुनवाई के लिए वह अदालत में पहली बार पेश हुए। विशेष न्यायाधीश ने तीन जनवरी को जगन की निजी पेशी से छूट देने की याचिका को खारिज करते हुये कहा कि उन्हें सुनवाई के लिए पेश होने का आदेश दिया था।

जगन के साथ, उनके करीबी सहयोगी और वाईएसआर कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य व इस मामले के एक आरोपी वी विजयसाई रेड्डी भी अदालत में पेश हुए। मुख्यमंत्री की अदालत में पेशी के मद्देनजर अदालत परिसर के पास सुरक्षा बढ़ा दी गई। वाईएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष को इससे संबंधित कम से कम 11 मामलों में मुख्य आरोपी के रूप में नामजद किया गया है।

हैदराबाद: एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की तरफ से बांग्लादेश का फर्जी वीडियो पोस्ट करने को लेकर उन पर निशाना साधा। इसके साथ ही, ओवैसी ने इमरान को लगे हाथ नसीहत भी दे दी। एआईएमएआईएम चीफ ने हैदराबाद में कहा- “पाकिस्तान के पीएम ने बांग्लादेश का फर्जी वीडियो पोस्ट कर दावा किया कि यह भारत का है। मिस्टर खान आप अपने देश के लिए चिंता करिए। हमने जिन्ना की गलत थ्योरी को खारिज किया है। हमें भारतीय मुसलमान होने पर गर्व है और यह हमेशा रहेगा।”

गौरतलब है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान शुक्रवार को भारत को बदनाम करने के चक्कर में खुद की फजीहत करवा बैठे। उन्होंने टि्वटर पर बांग्लादेश का एक पुराना वीडियो जारी किया और उसे भारत का बताया। वीडियो में पुलिसबल को मुस्लिम युवकों की पिटाई करते दिखाया गया है। इमरान ने वीडियो के साथ लिखा, यूपी में मुसलमानों के खिलाफ भारतीय पुलिस का कहर। इस वीडियो में पुलिस को दंगा-रोधी वर्दी में प्रदर्शनकारियों को पीटते हुए दिखाया गया है।

निजामाबाद: तेलंगाना की निजामाबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद धर्मपुरी अरविंद ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के सांसद असदुद्दीन ओवैसी को लेकर एक विवादित बयान दिया है। एएनआई के मुताबिक, भाजपा सांसद धर्मपुरी ने कहा है कि मैं आपको (असदुद्दीन ओवैसी) चेतावनी देता हूं कि आपको क्रेन से उल्टा लटका दूंगा और आपकी दाढ़ी काट दूंगा। आपको बता दें कि इससे पहले 27 दिसंबर को बीजेपी सांसद धर्मपुरी ने ओवैसी के नागरिकता संशोधन कानून को असंवैधानिक करार देने पर सवाल किया था कि क्या वह पाकिस्तान या बांग्लादेश के लिए लड़ना चाहते हैं?

भाजपा सांसद धर्मपुरी अरविंद ने ओवैसी को चेतवानी देते हुए कहा है कि मैं आपकी दाढ़ी काट के तेलंगाना के मुख्यमंत्री (के चंद्रशेखर राव) के चेहरे पर चिपकाकर इसका प्रमोशन करूंगा। इससे पहले भाजपा सांसद अरविंद धर्मपुरी ने कहा था कि असदुद्दीन ओवैसी कहते है कि नागरिकता संशोधन कानून सांप्रदायिक और असंवैधानिक है।

नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने रविवार को कहा कि संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) जैसे मुद्दों पर विचारपूर्ण और सकारात्मक बहस जरूरी है और प्रदर्शन के दौरान हिंसा के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए। नायडू ने कहा, ''सीएए हो या एनपीआर, इन पर देश के लोगों को संवैधानिक संस्थाओं, सभाओं और मीडिया में विचारपूर्ण, सार्थक तथा सकारात्मक चर्चा में हिस्सा लेना चाहिए कि यह कब आया, क्यों आया, इसका क्या प्रभाव होगा और क्या इसमें किसी बदलाव की जरूरत है। उन्होंने कहा, ''अगर हम इस बारे में चर्चा करेंगे तो हमारा तंत्र मजबूत होगा और जनता की जानकारी बढ़ेगी।

अविभाजित आंध्र प्रदेश के दिवंगत मुख्यमंत्री एम चन्ना रेड्डी के जयंती समारोहों का उद्घाटन करते हुए उप राष्ट्रपति ने कहा कि केंद्र को भी असंतोष प्रकट कर रहे लोगों की आशंकाओं को दूर करना चाहिए। उन्होंने कहा, ''लोकतंत्र में सहमति, असहमति बुनियादी सिद्धांत है। हम किसी चीज को पसंद करते हैं या नहीं, दोनों पक्षों को सुना जाना चाहिए और उस हिसाब से कार्रवाई होनी चाहिए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख