ताज़ा खबरें
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

हैदराबाद: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने महत्वपूर्ण कर सुधार माने जा रहे माल एवं सेवाकर (जीएसटी) को बुधवार को 21वीं सदी का सबसे बड़ा पागलपन बताया। उन्होंने कहा कि देश को 2030 तक 'महाशक्ति' बनने के लिए सालाना 10 प्रतिशत की वृद्धि दर के साथ आगे बढ़ना होगा। स्वामी ने पूर्व प्रधानमंत्री पी वी नरसिंह राव को उनके कार्यकाल में किए गए सुधारों के लिए देश का सबसे बड़ा नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' दिए जाने की भी मांग की। सुब्रमण्यम स्वामी प्रज्ञा भारती द्वारा 'भारत- वर्ष 2030' तक एक आर्थिक महाशक्ति विषय पर आयोजित सम्मेलन में बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि समय समय पर हालांकि, देश ने आठ प्रतिशत आर्थिक वृद्धि दर हासिल की है लेकिन कांग्रेस नेता द्वारा आगे बढ़ाए गए सुधारों में आगे कोई बेहतरी नहीं दिखाई दी। स्वामी ने कहा, 'ऐसे में हम उस 3.7 प्रतिशत (निवेश इस्तेमाल के लिए जरूरी दक्षता कारक) को कैसे हासिल करेंगे। इसके लिए एक तो (हमें जरूरत है) भ्रष्टाचार से लड़ने की और दूसरे निवेश करने वालों को पुरस्कृत करने की आवश्यकता है।

हैदराबाद: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) नेता और विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी ने तेलंगाना सरकार से हैदराबाद शहर के एक मंदिर और मस्जिद की मरम्मत के लिए कोष आवंटित करने की गुज़ारिश की है। उनकी इस मांग पर मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव से उन्हें सकारात्मक जवाब मिला है। एक सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया कि अकबरुद्दीन ओवैसी ने रविवार को प्रगति भवन में मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव से मुलाकात की और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा।

बताया गया है कि अकबरुद्दीन ओवैसी ने पुराने शहर में सिंहवाहिनी महाकाली मंदिर के नवीकरण के लिए 10 करोड़ रुपये और अफज़लगंज मस्जिद की मरम्मत के लिए तीन करोड़ रुपये देने का अनुरोध किया है। इसमें कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने विधायक की मांग पर सकारात्मक जवाब देते हुए आश्वस्त किया कि मंदिर और मस्जिद के लिए कोष जारी किया जाएगा। अकबरुद्दीन ओवैसी एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के भाई हैं। अपने भड़काऊ भाषणों को लेकर सदैव सुर्खियों में रहते हैं।

हैदराबाद: नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के समर्थन में निकाली गई रैली के दौरान कुछ लोगों ने 'गद्दारों को गोली मारो' के नारे लगाए गए। अखंड भारत संघर्ष समिति (एबीएसएस) ने रविवार शाम यह रैली निकाली थी। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। स्थानीय मीडिया ने एक वीडियो क्लिप चलाई है जिसमें सीएए समर्थकों का एक समूह आयोजन स्थल पर जाते समय देश के गद्दारों को गोली मारो...को के नारे लगा रहा था। उन्होंने भारत माता की जय और हम चाहते हैं सीएए के नारे भी लगाए।

पुलिस अधिकारी ने बताया, पूरे कार्यक्रम की वीडियोग्राफी हुई है। हमने फुटेज जमा किए हैं और इस संबंध में कानूनी राय ले रहे हैं कि क्या नारेबाजी से किसी तरह का उल्लंघन हुआ या नहीं। रैली के आयोजक ने नारेबाजी का बचाव करते हुए कहा कि वक्ता ने किसी समूह या धर्म का जिक्र नहीं किया बल्कि गद्दारों को गोली मारने की बात कही।

हैदराबाद: तेलंगाना की एक विशेष अदालत ने पिछले साल एक दलित महिला से बलात्कार एवं हत्या मामले में एक महीने से भी कम समय में सुनवाई पूरी करते हुए तीनों दोषियों को मृत्युदंड की सजा सुनाई। अदालत ने तीनों पर 26-26 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया। अनुसूचित जाति से संबंधित 30 वर्षीय महिला का शव 25 नवंबर, 2019 को कोमरम भीम-आसिफाबाद जिले के लिंगापुर मंडल में घटना के एक दिन बाद मिला था। उसकी गला रेतकर हत्या की गई थी। महिला के शरीर पर चाकू घोंपने के निशान थे।

अतिरिक्त सरकारी वकील एम रामना रेड्डी ने कहा कि तीनों आरोपियों को 27 नवंबर को गिरफ्तार किया गया और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धाराओं 376 (डी) (सामूहिक बलात्कार) और 302 (हत्या) के अलावा अनुसूचित जाति एवं जनजाति (अत्याचार रोकथाम) कानून के तहत मामला दर्ज किया गया। अदालत ने उन्हें सभी धाराओं के तहत दोषी ठहराया और मृत्युदंड की सजा सुनाई। महिला बैलून बेचकर गुजारा करती थी। फैसले पर खुशी जताते हुए पीड़िता के पति ने कहा, ‘‘हमें खुशी है कि न्याय मिला और हमने अदालत से अनुरोध किया है कि दोषियों को जल्द फांसी पर लटकाया जाए।’’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख