ताज़ा खबरें
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया

हैदराबाद: आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में बीते तीन दिनों से रुक-रुककर बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में भारी बारिश का अनुमान जताया है। आंध्र सरकार ने प्रभावित जिलों के अधिकारियों को इस बाबत पत्र लिख अलर्ट रहने को कहा है। वहीं दूसरी ओर राजधानी हैदराबाद में बारिश के चलते एक दीवार गिर गई। इस हादसे में 2 माह के मासूम समेत 9 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सभी शव मलबे में फंसे हैं। बचाव टीम मौके पर हैं।

हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने ट्वीट किया, 'मैं बंडलागुड़ा के मोहम्मदीया हिल्स इलाके में निरीक्षण के लिए गया था, जहां एक बाउंड्री वॉल गिर गई। इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हैं। मैंने शमशाबाद में फंसे लोगों को लिफ्ट दी और अब मैं तलबकट्टा और येसराबनगर के रास्ते में हूं।' बताते चलें कि तेलंगाना में बारिश के चलते अब तक 12 लोगों की मौत हो गई है। बारिश की वजह से कई इलाकों में जलजमाव भी देखने को मिल रहा है।

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): भारत की विपक्षी पार्टियों द्वारा फेसबुक पर हेट स्पीच (घृणित भाषण) को बढ़ावा देने का आरोप लगाया जा रहा है। इसी बीच, गुरुवार को फेसबुक ने भाजपा नेता टी राजा सिंह को हिंसा और नफरत को बढ़ावा देने वाली सामग्री को लेकर बनाई गई अपनी नीति का उल्लंघन करने के लिए अपने प्लेटफॉर्म और इंस्टाग्राम से प्रतिबंधित कर दिया।

दरअसल, इन सबकी शुरुआत वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक खबर से हुई थी, जिसमें कहा गया था कि फेसबुक भाजपा की नीतियों का समर्थन कर रही है और उसकी पार्टी के नेता टी राजा सिंह के भड़काऊ बयानों को अपने प्लेटफॉर्म से नहीं हटा रही है। इस खबर का हवाला देते हुए कांग्रेस समेत देश की विपक्षी पार्टियों ने भाजपा पर हमला बोला था। फेसबुक की प्रवक्ता ने एक ईमेल के जरिए दिए अपने बयान में कहा, हमने राजा सिंह को हमारी नीति का उल्लंघन करने के लिए फेसबुक से प्रतिबंधित कर दिया है। हमारी नीति, फेसबुक के माध्यम से हिंसा को बढ़ावा देने, हिंसा करने या हमारे मंच पर मौजूदगी से नफरत फैलाने पर रोक लगाती है।

वारंगल: तेलंगाना के वारंगल जिले में बुधवार तड़के एक कार के लॉरी से टकरा जाने के कारण पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, यह घटना दामेरा मंडल के पसरागोंडा चौराहे पर हुई। पुलिस ने बताया कि कार चला रहे युवक ने एक वाहन को ओवरटेक करने कर आगे निकलने की कोशिश की। 

इसी दौरान कार विपरीत दिशा से आ रही लॉरी से टकरा गई। पुलिस के मुताबिक, सभी मृतकों की उम्र 22 से 26 साल के बीच थी। कार में सवार सभी जन्मदिन मनाने के बाद वारंगल से मुलुगु जा रहे थे। पांचों लोग वारंगल जिले के पोचम्मा मैदान के रहने वाले थे। इनकी पहचान राजेश, प्रवीण, रोहित, रहीम और पवन के रूप में हुई है।

हैदराबाद: हैदराबाद में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 11 यात्रियों के पास से तस्करी कर लाया गया 3.11 किलोग्राम सोना जब्त किया गया है। सीमा शुल्क अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि जब्त किए गए सोने की कीमत 1.66 करोड़ रुपये आंकी गई है। ये यात्री वंदे भारत मिशन के विमान से सऊदी अरब के दम्माम से लौटे थे। 

अधिकारियों ने बताया कि इन यात्रियों ने अपने ट्राउजर की भीतरी जेब में सोना छिपा कर रखा था। संदेह और यात्रियों की प्रोफाइलिंग के आधार पर 11 यात्रियों के खिलाफ सोने की कथित तस्करी के मामले दर्ज किए गए हैं। इन यात्रियों से पूछताछ की जा रही है।

वहीं, एक अन्य मामले में, सीमा शुल्क विभाग ने सीआईएसएफ के साथ समन्वय कर पांच ऐसे यात्रियों का पता लगाया है जो चंदन की तस्करी करने की कोशिश कर रहे थे। उनके पास से बृहस्पतिवार को हवाईअड्डे से 78.5 किलोग्राम चंदन की लकड़ी जब्त की गई।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख