ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया

हैदराबाद: हैदराबाद नगर निगम चुनाव के सिलसिले में हैदराबाद पहुंचे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को कहा कि केसीआर और टीआरएस के जाने का समय आ गया है। 'इंटलेक्चुअल मिट' को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि, मेरे यहां आने के पहले कहा गया कि गली के चुनाव के लिए एक राष्ट्रीय अध्यक्ष आ रहा है। क्या हैदराबाद गली है? 47 लाख वोटर, 5 लोकसभा सीट, 24 विधानसभा और करोड़ से अधिक जनसंख्या, और ये इन्हें गली दिखती है। ये कुछ भी कहें, हम इनके भ्रष्टाचार को ध्वस्त करने के लिए हर जगह जाएंगे।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा, कोरोना काल सहित हर मोर्चे पर नरेंद्र मोदी जी ने देश को लीड किया है। मगर यहां क्या है- घर से ही नहीं निकले। पांच साल हो गया है सचिवालय गए हुए और सचिवालय भी तोड़ दिया। लीडर उदाहरण से दिखता है। जो वास्तु से डर जाए, वो जनता का क्या भला करेगा।उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के कारण लोग आज बारंबार मोदी जी को शाबाशी दे रहे हैं।

उन्होंने कहा, स्वच्छ भारत अभियान की घोषणा के समय पर कांग्रेस ने इस पर भी सवाल उठाए थे। आपको जानकर खुशी होगी कि इस अभियान के तहत करीब 11 करोड़ शौचालय बनाए गए हैं।

पीएम मोदी ने देश को कोरोना से बचाने का कार्य किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश का नेतृत्व करते हुए कड़े निर्णय लेकर सही समय पर लॉकडाउन लगाया और देश को कोरोना से बचाने का कार्य किया। पीएम मोदी ने लॉकडाउन में 1600 कोविड डेडिकेटेड अस्पताल खड़े किए। टेस्टिंग क्षमता को 1500 प्रतिदिन से 15 लाख प्रतिदिन तक बढ़ाया गया।

नड्डा ने कांग्रेस पर साधा निशाना

वहीं, कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, पूर्व पीएम राजीव गांधी कहते थे कि मैं दिल्ली से 1 रुपये भेजता हूं तो 85 पैसे बीच में ही गायब हो जाते हैं। मोदी जी ने जनधन खाते खोले, तब कांग्रेस ने मजाक बनाया। लॉकडाउन के समय 20 करोड़ महिलाओं को सीधे उनके जनधन बैंक खाते में 3 महीने तक 500-500 रुपये दिए गए हैं।

क्या राहुल भूल गए कि इनकी दादी (इंदिरा गांधी) ने ही आपातकाल लगाया था?

नड्डा ने कहा कि, राहुल गांधी ने अभी-अभी कहा कि काला दिवस है। 26/11 की घटना आपके सामने बीती थी। पर एक भी वाक्य आपके ट्विटर हैंडल से नहीं निकला और देश के विकास में लगे लोगों के लिए काला दिवस की बात करते हैं। क्या भूल गए कि इनकी दादी (इंदिरा गांधी) ने ही आपातकाल लगाया था?

वहीं, भाजपा अध्यक्ष ने गुपकार गैंग को लेकर भी बयान दिया। नड्डा ने कहा कि फारुख अब्दुल्ला कहते हैं कि 370 की बहाली के लिए मैं चीन की मदद लूंगा। महबूबा मुफ्ती कहती हैं कि मैं तिरंगे को तब हाथ लगाऊंगी, जब जम्मू कश्मीर का अलग झंडा होगा। कांग्रेस मोदी जी का विरोध करते-करते देश का विरोध करने लगती है और गुपकार गैंग के साथ खड़ें हो जाती है।

भाजपा ने तेलंगाना के राज्यपाल से विशेष बलों की तैनाती की मांग की

वहीं, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तेलंगाना इकाई ने एक दिसंबर को होने वाले वृहद हैदराबाद नगर निगम के चुनाव के सिलसिले में कानून व्यवस्था की निगरानी एवं असामाजिक तत्वों के नापाक इरादे ध्वस्त करने के लिए विशेष बलों की तैनाती की मांग की है।पार्टी ने तेलंगाना की राज्यपाल तमिलसाई सौंदर्यराजन को एक ज्ञापन सौंपकर आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने ‘सांप्रदायिक समस्या खड़ी करने’ का झूठा विमर्श गढ़ा है।

उसने यह भी आरोप लगाया कि निगम के क्षेत्राधिकार में रहने वाले लोग जिन मूल मुद्दों से जूझ रहे हैं, उनसे, टीआरएस के कुशासन एवं पिछले चुनाव में किये गए वादों को पूरा करने में अपनी विफलता से उनका ध्यान भटकाने का मुख्यमंत्री प्रयास कर रहे हैं। राव ने बुधवार को एक बयान में कहा था कि कुछ ताकतें सांप्रदायिक ज्वार उभारना और अशांति पैदा करना चाहती हैं ताकि निगम चुनाव न हो और स्थगित हो जाए।

ज्ञापन में कहा गया है, 'भाजपा कानून व्यवस्था की निगरानी एवं असामाजिक तत्वों की समस्या खड़ी करने की मंशा को विफल करने के लिए विशेष बलों की तैनाती की मांग करती हैं । भाजपा स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए विशेष पर्यवेक्षकों की भी मांग करती है।'

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख