ताज़ा खबरें
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

हैदराबाद: हैदराबाद में भारी बारिश ने कई लोगों को बेघर कर दिया है। हैदराबाद समेत कई जगहों पर बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है।  जानलेवा बारिश के चपेट में आने से अभी तक करीब 50 लोगों की मौत हो चुकी है तो करोड़ों का आर्थिक नुकसान भी हुआ है। 

इस संकट की स्थिति को देखते हुए तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने चंद्रशेखर राव ने आज घोषणा की है कि बारिश में पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए सभी घरों को एक-एक लाख रुपये की सहायता दी जाएगी और आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए लोगों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे। वहीं नीचले क्षेत्र में रहने वाले गरीब लोगों के लिए मुख्यमंत्री ने 10 हजार रुपये की घोषणा की है। उन्होंने स्थिति को देखते हुए कहा कि हैदराबाद ने 100 वर्षों बाद इतनी भारी बारिश देखी है।

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख