हैदराबाद: तेलंगाना में एक 13 वर्षीय किशोरी की गुरुवार रात को इलाज के दौरान मौत हो गई। आरोप है कि किशोरी के साथ उसे काम देने वाले व्यक्ति ने दुष्कर्म करने का प्रयास किया था और विरोध करने पर किशोरी को आग लगा दी थी। किशोरी का करीब एक महीने से इलाज चल रहा था।
घटना 18 सितंबर को खम्माम कस्बे की है। जानकारी के अनुसार किशोरी आरोपी व्यक्ति के घर में घरेलू काम किया करती थी। पुलिस आयुक्त तफसीर इकबान ने शुक्रवार को बताया कि किशोरी की हैदराबाद में स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान गुरुवार की रात मौत हो गई।
पुलिस आयुक्त ने कहा कि आईपीसी (भारतीय दंड संहिता) की जिन धाराओं के तहत आरोपी को गिरफ्तार किया गया था, अब उनमें से कुछ में संशोधन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आरोपी पर लगाई गई धारा 307 (हत्या का प्रयास) को अब बदल कर धारा 302 (हत्या) कर दिया जाएगा।
बता दें कि यह घटना 18 सितंबर की है लेकिन पुलिस को इसकी जानकारी पांच अक्तूबर को मिली थी जब किशोरी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था। घटना के दिन आरोपी ने किशोरी का शोषण करने की कोशिश की थी और किशोरी ने इसका विरोध किया था।
इसके बाद आरोपी ने किशोरी पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी थी। पुलिस ने बताया था कि किशोरी करीब 70 फीसदी जल गई थी। तेलंगाना राज्य मानवाधिकार आयोग ने इस मामले का स्वत: संज्ञान लिया था और खम्माम पुलिस से मामले की रिपोर्ट तलब की थी।