ताज़ा खबरें
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

नई दिल्ली: कोरोना संकट को देखते हुए तेलंगाना सरकार ने राज्य में लॉकडाउन को 29 मई तक बढ़ाने का फैसला किया है। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने राज्य में लॉकडाउन को आगे बढ़ाने का ऐलान किया है। लॉकडाउन को आगे बढ़ाने के साथ-साथ मुख्यमंत्री ने राज्य की जनता से कहा है कि वो आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी शाम 6 बजे तक कर लेनी चाहिए। इसके बाद लोगों को घर में ही रहना है। शाम 7 बजे के बाद राज्य में कर्फ्यू लग जाएगा। ऐसे में अगर कोई बाहर निकलता है कि पुलिस उसके खिलाफ एक्शन लेगी। बता दें कि तेलंगाना में कोरोना वायरस के 1085 मरीज सामने आ चुके हैं। जबकि 585 लोग या तो ठीक हो चुके हैं या फिर उनको अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। राज्य में कोरोना वायरस से अभी तक 29 लोगों की मौत हुई है।

वहीं, तेलंगाना सरकार पर लॉकडाउन के दौरान किसानों को पर्याप्त राहत देने तथा उनके उत्पाद खरीदने में विफल रहने का आरोप लगाते हुये मंगलवार को विपक्षी दलों ने विभिन्न स्थानों पर विरोध-प्रदर्शन किया।

कांग्रेस ने अपने प्रदेश मुख्यालयों एवं जिला कार्यालयों में राज्य सरकार के खिलाफ 'सत्याग्रह' का आयोजन किया।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एन. उत्तम कुमार रेड्डी ने संवाददाताओं को बताया कि चंद्रशेखर राव की अगुवाई वाली सरकार विभिन्न प्रकार के कृषि उत्पाद खरीदने में पूरी तरह विफल रही है। उन्होंने इंगित किया कि प्रवासी श्रमिकों के सामने जो समस्या है, वह देश में सबसे बड़ा मानवीय मसला है । उन्होंने पार्टी नेताओं से अपील की कि जो अपने घरों को लौटना चाहते हैं, उनकी वे मदद करें।

उन्होंने आरोप लगाया कि तेलंगाना राष्ट्र समिति की सरकार कोरोना वायरस संक्रमण की पर्याप्त जांच नहीं करवा रही है। तेदेपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष एल रमना एवं अन्य नेताओं ने 'मूक प्रदर्शन' किया । पार्टी ने यह प्रदर्शन सुबह दस बजे से दोपहर 12 बजे तक पार्टी कार्यालय में किया। पार्टी ने सरकार से जरूरतमंद किसानों को राहत देने की मांग की। तेलंगाना जन समिति ने भी इसी तरह का विरोध- प्रदर्शन अपने कार्यालयों में किया ।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख