ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

वाल्मीकिनगर/पटना: भाजपा के खिलाफ 2024 के लोकसभा मुकाबले के लिए विपक्ष को एकजुट करने के संघर्ष के बीच विपक्ष के शीर्ष नेताओं में से एक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अगले महीने देश भर में अन्य नेताओं से संपर्क करने की शुरुआत कर सकते हैं। उन्होंने वाल्मीकिनगर में संवाददाताओं से कहा, "(विधानसभा) सत्र समाप्त होने के बाद मैं निश्चित रूप से ऐसा करूंगा।"

पीएम नरेंद्र मोदी के लिए तीसरे कार्यकाल की इच्छा रखने वाली बीजेपी लगातार चुनावी अभियान के मोड में है। दूसरी तरफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' इस महीने के अंत में समाप्त होने वाली है। जेडीयू नेता नीतीश कुमार का विपक्षी एकता के लिए आगे बढ़ना उनके अनिवार्य अभियान का दूसरा चरण होगा। लोकसभा चुनाव करीब 15 महीने बाद होगा।

राहुल गांधी और बंगाल की ममता बनर्जी के साथ फोटो खिंचवाना और इस संबंध में चर्चा नीतीश कुमार के एजेंडे में शामिल रहने की संभावना है। विपक्ष में कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के पास सबसे अधिक लोकसभा सीटें हैं।

पटना: बिहार स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (बीएसएससी) की परीक्षा पेपर लीक मामले में बुधवार को राजधानी पटना में सभी पाली की परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। अभ्यर्थियों पर पुलिस की कार्रवाई के बाद से माहौल तनावपूर्ण है। बता दें कि 23 दिसबंर को आयोजित बीएसएससी परीक्षा के पहले शिफ्ट का पेपर आउट होने के बाद से छात्र लगातार सभी पाली की परीक्षा रद्द किए जाने की मांग कर रहे हैं। घटना को लेकर पटना के विशेष कार्यपालक दंडाधिकारी एमएस खान ने बताया कि छात्रों ने हिंसा और तोड़फोड़ शुरू कर दी और इसे नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज किया गया। कुछ को गिरफ्तार किया गया है। इनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

बता दें कि बुधवार को बीएसएससी अभ्यर्थियों ने पटना में महाआंदोलन का आगाज किया। बीएसएससी अभ्यर्थियों ने पटना कॉलेज गेट से पैदल मार्च निकाला। पैदल मार्च सुबह 11.15 बजे से शुरू हुआ। पटना कॉलेज गेट से डाकबंगला चौराहा तक अभ्यर्थियों का पैदल मार्च निकालना था।

पटना: सीबीआई द्वारा राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू यादव और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और उनकी दो बहनों के खिलाफ एक बार फिर जांच शुरू करने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि देख लीजिए ये क्या हो रहा हैं। हम लोग साथ आ गए हैं, इसलिए हो रहा हैं। आज मीडिया से बात करते हुए नीतीश कुमार ने ये बात कही। दरअसल केन्द्रीय एजेंसी पर भाजपा का विरोध करने वाली पार्टियां अक्सर आरोप लगाती रही है कि ये केंद्र में शासन करने वाली भगवा पार्टी के हाथों में एक राजनीतिक उपकरण बन गई है। वहीं सीबीआई ने लालू प्रसाद के खिलाफ एक ऐसे मामले की जांच फिर से शुरू कर दी है जिसे उसने पिछले साल बंद कर दिया था।

अविभाजित बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री प्रसाद चारा घोटाले के कुछ मामलों में सजा काट रहे हैं। वर्तमान में जमानत पर बाहर हैं तथा गुर्दा प्रतिरोपण के बाद स्वस्थ होने के लिए वर्तमान में वह सिंगापुर में हैं। प्रसाद 2004-2009 तक रेल मंत्री के रूप में अपने कार्यकाल से संबंधित भ्रष्टाचार के कई मामलों का सामना कर रहे हैं। मौजूदा मामले में उनके अलावा उनके पुत्र तेजस्वी यादव तथा उनकी दो बेटियों रागिनी और चंदा का भी नाम शामिल है।

नई दिल्ली: लोकसभा में मंगलवार को भाजपा सदस्यों ने बिहार में जहरीली शराब से हुई मौतों का मुद्दा उठाया और राज्य में राष्ट्रपति शासन की मांग की। जदयू ने मानवाधिकार आयोग से जांच का विरोध किया है। बिहार के पटना साहिब से भाजपा के लोकसभा सदस्य एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मंगलवार को शून्य काल में मुद्दा उठाते हुए कहा कि छपरा में जहरीली शराब से मरनेवालों का पोस्टमार्टम भी नहीं कराया गया।

उन्होंने इसे मानवाधिकार का उल्लंघन बताया। उन्होंने मांग की कि राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग और राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग को राज्य का दौरा कर जांच करनी चाहिए, क्योंकि मरने वालों में से कई कम आयु के भी थे। दो अन्य सदस्यों भाजपा के जनार्दन सिंह तथा लोजपा के चिराग पासवान ने भी आरोप लगाया कि बिहार सरकार कुछ तथ्य छिपा रही है। उन्होंने कहा कि छपरा में मरनेवालों की संख्या रोज बढ़ रही है और राज्य सरकार अब तक कोई सख्त कदम उठाने में विफल रही है। उन्होंने राज्य में राष्ट्रपति शासन की मांग की। इसके बाद भाजपा और जदयू के सदस्यों ने एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी की।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख