ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को उस समय सीजेआई बेंच समेत सभी लोग हैरान हो गए जब पता चला कि पटना हाईकोर्ट के सात जजों के जीपीएफ खाते बंद कर दिए गए हैं। सातों जजों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर मदद की गुहार लगाई है। याचिकाकर्ता जजों की ओर से पेश वकील प्रेम प्रकाश ने जल्द सुनवाई की मांग की। जैसे ही सीजेआई डी वाई चंद्रचूड़ को पता चला वो हैरान हो गए, उन्होंने कहा- क्या? जजों के जीपीएफ खाते बंद? हम शुक्रवार को सुनवाई करेंगे।

दरअसल पटना हाईकोर्ट के सात जजों ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में शिकायत की है कि उनके सामान्य भविष्य निधि (जीपीएफ) खातों को कानून और न्याय मंत्रालय से प्राप्त राय के आधार पर बिहार के अकाउटेंट जनरल द्वारा बंद कर दिया गया है, जिससे पेंशन और अन्य सेवानिवृत्ति लाभों पर संशय हो गया है।

जस्टिस शैलेंद्र सिंह, जस्टिस अरुण कुमार झा, जस्टिस जितेंद्र कुमार, जस्टिस आलोक कुमार पांडेय, जस्टिस सुनील दत्ता मिश्रा, जस्टिस चंद्र प्रकाश सिंह और जस्टिस चंद्र शेखर झा ने ये याचिका दाखिल की है।

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों को एकजुट होकर अगला लोकसभा चुनाव लड़ने की एक बार फिर सलाह दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर साथ मिलकर भाजपा से लड़े तो भाजपा को सौ सीटों के नीचे समेट सकते हैं। नहीं तो क्या होगा, आप लोग जानते ही हैं।

भाकपा-माले द्वारा आयोजित 'फासीवादी हमले के खिलाफ लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए व्यापक विपक्षी एकता का निर्माण' विषय पर आयोजित राष्ट्रीय कन्वेंशन में नीतीश कुमार ने कांग्रेस समेत सभी दलों के नेताओं से कहा, "मेरी कुछ भी बनने की इच्छा नहीं है। बहुत सारे लोग अपने मन से नारे लगाने लगते हैं। मैं तो मना भी करता हूं। बहुत गलत बात है। मगर एक इच्छा मेरी है कि सभी लोग एक होकर चुनाव लड़ें। इसके लिए मैं इंतजार कर रहा हूं। अब देर न करें।" नीतीश ने फिर दोहराया कि वो न तो पीएम पद के दावेदार हैं और न उम्मीदवार। उन्होंने कहा कि चुनाव परिणाम आने के बाद सब लोग मिलकर प्रधानमंत्री चुन लेंगे।

पटना: जन अधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव का काफिला भीषण हादसे का शिकार हो गया। हादसा इतना जबरदस्त था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। दरअसल, सारण के मुबारकपुर से वापसी के क्रम में आरा के बक्सर के बीच ब्रह्मपुर फोरलेन पर ये हादसा हुआ। इस हादसे में पप्पू यादव बाल-बाल बच गए, वहीं उनके काफिले के कई नेता और कार्यकर्ता घायल हुए हैं। जिनको अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

पप्पू यादव ने हादसे को लेकर कहा कि ओवरटेक कर रहे ट्रक की वजह से गाड़ियां आपस में टकरा गई, जिसमें बीएमपी के दो गार्ड, एस्कॉर्ट ड्राइवर सहित कुल 11 लोग घायल हैं। कइयों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया है।

पप्पू यादव ने इस हादसे के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मैं शुक्र गुजार हूं ईश्वर का की हम सब लोग सुरक्षित हैं। ओवरलोड ट्रक से कार को बचाने के दौरान ये हादसा हुआ। ये घटना बड़ी हो सकती थी। किसी के हाथ में, तो किसी के सीने में चोट आई है। हादसे में बक्सर जाप जिलाध्यक्ष सुनील कुमार बुरी तरह जख्मी हुए हैं।

नई दिल्ली: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू यादव सिंगापुर से आज भारत वापस आ रहे हैं। यह जानकारी लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने खुद ट्वीट कर दी है। रोहिणी ने नौ घंटे पहले ट्वीट कर लिखा, "आप सबसे एक जरूरी बात कहनी है। यह जरूरी बात हम सबों के नेता आदरणीय लालू जी के स्वास्थ्य को लेकर है। 11 फरवरी को पापा सिंगापुर से भारत जा रहे हैं। मैं एक बेटी के तौर पर अपना फर्ज अदा कर रही हूं। पापा को स्वस्थ्य कर आप सब के बीच भेज रही हूं। अब आप लोग पापा का ख्याल रखिएगा।"

आपको बता दें कि 5 दिसंबर 2022 को सिंगापुर में लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट किया गया था। उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने ही अपने पिता को किडनी डोनेट किया है। लालू की सात बेटियों और दो बेटों में रोहिणी दूसरे नंबर की बेटी हैं। लालू यादव को किडनी देने के बाद मीडिया से बातचीत में रोहिणी ने कहा था, ''मैंने डिसाइड किया है कि मेरे मरने के बाद मेरे ऑर्गन डोनेट किए जाएं। डोनेशन बुरी बात नहीं है। आप मरने के बाद भी लोगों को जीवनदान देकर जा रहे हो।''

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख