ताज़ा खबरें
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

पटना: भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने आज संवाददाता सम्मेलन कर राहुल गांधी के आरोपों पर ओबीसी कार्ड चला। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने आज अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आदत के मुताबिक भटकाने की कोशिश की, गलत बयानी की और विषय पर कुछ नहीं बोला। राहुल गांधी को 2019 में उनके भाषण पर सजा हुई है। आज उन्होंने कहा कि 'मैं सोच समझ कर बोलता हूं' मतलब 2019 में जो राहुल गांधी ने बोला था, वो सोच समझ कर बोला था। राहुल गांधी ने ओबीसी समाज का अपमान किया है। राहुल गांधी नाखून कटाकर शहीद होने की कोशिश कर रहे हैं।

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस ने सजा के बाद स्टे क्यों नहीं लिया? अब तक 32 नेताओं की संसद सदस्यता जा चुकी है। इनमें से 6 भाजपा के हैं। राहुल गांधी ने ओबीसी समाज का अपमान किया है। राहुल गांधी ने विदेश में भी भारत का अपमान किया है। राहुल गांधी झूठ और बेबुनियाद बात करते हैं। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आलोचना कीजिए पर गाली देने का हक आपको नहीं है। राहुल गांधी को किसी को गाली देने का अधिकार नहीं है। राहुल गांधी जी अगर आपको गाली देने का अधिकार है तो पीड़ित को कोर्ट जाने का अधिकार है।

पटना: राहुल गांधी को संसद सदस्य के रूप में अयोग्य घोषित किए जाने के बाद कांग्रेस देशभर में केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है। वहीं तमाम विपक्षी पार्टियां भी इस मामले में राहुल गांधी के साथ खड़ी हैं। बिहार में साथ मिलकर सरकार चला रही जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि राहुल गांधी के संबंध में 24 घंटे के अंदर जिस तरह से फैसला लिया गया है, वह दर्शाता है कि केंद्र सरकार हताशा में है।

जेडीयू सांसद ने कहा कि लोकतंत्र की प्रक्रिया होती है, कोर्ट का फैसला चुनाव आयोग में जाता है। चुनाव आयोग के माध्यम से वो स्पीकर के पास जाता है। ये सारी प्रक्रिया 10 घंटे में करना दिखाता है कि इसमें केंद्र सरकार की अहम भूमिका है।

वहीं जेडीयू अध्यक्ष ने तेजस्वी यादव से 'लैंड फॉर जॉब' मामले में सीबीआई की पूछताछ पर कहा कि उन्हें बेवजह परेशान किया जा रहा है।

पटना: बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राजनीतिक उत्तराधिकारी को लेकर जेडीयू में मचे घमासान के बीच डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सोमवार को विधानसभा से बड़ा ऐलान किया। तेजस्वी ने कहा, 'न तो मुझे मुख्यमंत्री बनना है और न ही नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री। हम लोग जहां हैं, खुश हैं।" आरजेडी नेता ने आगे कहा, 'नीतीश कुमार ने एनडीए छोड़कर महागठबंधन में आने का जो फैसला लिया है, उसके साथ हम सभी मजबूती से खड़े हैं। हम बिहार के विकास में लगे हैं।'

बिहार में महागठबंधन सरकार बनने के बाद से ही राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की तरफ से तेजस्वी यादव को आगे बढ़ाने का दबाव बनाया जा रहा है। वहीं, नीतीश कुमार को भी पीएम कैंडिडेट के तौर पर प्रोजेक्ट किया जाता रहा है। हालांकि, नीतीश कुमार अब तक पीएम कैंडिडेट बनने से इंकार करते आए हैं। अब तेजस्वी यादव ने ये बयान दिया है।

बिहार विधानसभा में पथ निर्माण विभाग के बजट पर अपनी बात रखते हुए तेजस्वी यादव ने मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रम पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी।

पटना: देशभर में पिछले काफी दिनों से सुर्खियां बटोर रहे यूट्यूबर मनीष कश्यप ने सरेंडर कर दिया है। मनीष की तलाश पुलिस पिछले कई दिनों से कर रही थी। मनीष पर तमिलनाडु में बिहार के प्रवासी श्रमिकों पर कथित हमलों के फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करने के आरोप में कई मामले दर्ज हैं। बिहार पुलिस ने इस बारे में ट्विटर पर जानकारी देते हुए बताया कि तमिलनाडु में कामकाजी बिहार के निवासियों के लिए असत्य, भ्रामक एवं उन्माद फ़ैलाने वाले वीडियो को प्रसारित करने एवं आर्थिक अपराध थाना कांड सं0 3/23 तथा 4/23 के अभियुक्त मनीष कश्यप ने बिहार पुलिस एवं ईओयू के दबिश के कारण बेतिया के जगदीशपुर थाने में आत्मसमर्पण कर दिया है।

तमिलनाडु में रहने वाले बिहार के लोगों के संबंध में हिंसात्मक घटनाओं से जुड़े वीडियो प्रसारित किये जाने के बाद उनकी जांच की गयी। प्रदेश की आर्थिक अपराध इकाई को जांच के क्रम में पता चला कि जानबूझ कर तथा सुनियोजित तरीके से भ्रामक, अफवाहजनक एवं भड़काऊ फोटो/वीडियो/टेक्स्ट मैसेज इत्यादि डालकर जनता के बीच भय का माहौल पैदा किया जा रहा है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख