ताज़ा खबरें
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

पटना: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार रैली में नीतीश कुमार की ‘‘महागठबंधन'' सरकार पर जमकर हमला बोला था। अब इसी के जवाब में जेडीयू ने गृह मंत्री अमित पर पलटवार किया है। जेडीयू नेता विजय कुमार चौधरी ने कहा है कि उन्होंने शांति की अपील करने के बजाय तनाव बढ़ाने वाला भाषण दिया। इसके साथ ही विजय चौधरी ने मुख्यमंत्री के बजाय राज्यपाल से स्थिति की चर्चा करने को भी ग़लत बताया है।

इससे पहले कल जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा था कि गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी से बिहार की छवि ख़राब हो रही है और हम सीबीआई, ईडी और आयकर विभाग से डरने वाले नहीं हैं। वहीं बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने जो कहा वो ठीक ही तो कहा है। उन्होंने बिहार की नीतीश सरकार की ख़ामियों को उजागर किया है जो बिल्कुल सही है।

बिहार के नालंदा और सासाराम में हुई हिंसा के बीच कल गृह मंत्री ने नवादा में एक रैली की थी। जहां उन्होंने महागठबंधन सरकार को जमकर घेरा। 

पटना: बिहार के नवादा में रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, ''जनता के बीच जाएंगे और महागठबंधन की सरकार को उखाड़ फेंकेंगे।'' उन्होंने कहा कि ''नीतीश बाबू ( मुख्यमंत्री नीतीश कुमार) प्रधानमंत्री बनने से रहे क्योंकि देश की जनता ने तय किया है कि तीसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने वाले हैं। अब नीतीश बाबू को वापस न लिया जाए यही जनता का मन है।'' उन्होंने कहा कि ''लोकसभा चुनाव के बाद यह (बिहार) सरकार अपने वजन से गिरने वाली है और कमल की सरकार बनने वाली है।'' उन्होंने लोगों से कहा कि ''40 में से 40 सीटें दीजिए, दंगा करने वालों को उल्टा लटकाकर सीधा कर देंगे।''

अमित शाह ने कहा कि, "बिहार की जनता ने तय कर लिया है कि सभी 40 (लोकसभा) सीटों पर मोदीजी का कमल खिलेगा। अगर किसी को कोई संदेह है कि चुनाव परिणामों के बाद बीजेपी जेडीयू को फिर से एनडीए में ले जाएगी, तो मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि बीजेपी के दरवाजे उनके (जेडीयू) लिए हमेशा के लिए बंद हो गए हैं।"

पटना: बिहार के रोहतास के सासाराम में रामनवमी के अवसर पर शुरू हुई हिंसा के बीच शनिवार को बम विस्फोट की घटना हुई। घटना में पांच लोगों के घायल होने की सूचना है।

अधिकारियों ने कहा कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. साथ ही फॉरेंसिक टीम को मौके पर भेजा गया है। सासाराम के डीएम धर्मेंद्र कुमार ने कहा, "सासाराम में बम विस्फोट हुआ था। घायलों को बीएचयू अस्पताल रेफर किया गया था। हम अभी सभी कोणों से जांच कर रहे हैं।"

उन्होंने कहा, "विस्फोट के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।" इधर, देर रात बिहार पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी साझा की गई है।

पुलिस ने कहा, रोहतास के सासाराम में बम विस्फोट की घटना की सूचना प्राप्त हुई, जिसके जांच के क्रम में पाया गया कि घटनास्थल एक झोपड़ी है। वहां से एक स्कूटी भी बरामद की गई है। एफएसएल की टीम घटनास्थल की जांच हेतु पहुंच रही है। प्रथम दृष्टया यह साम्प्रदायिक घटना प्रतीत नहीं हो रहा है।

पटना: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह फिलहाल बिहार में हैं. यहां रविवार को उन्होंने राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर से बात की। इस दौरान राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर चर्चा की। गृह मंत्रालय ने बिहार के सासाराम और कुछ इलाक़ों में हिंसा की घटनाओं को लेकर रिपोर्ट मांगी है। पैरामिलिट्री फोर्स की कुछ टुकड़ियां भेजी जा रही हैं।

गौरतलब है कि राज्य में मचे हंगामे के बीच शाह का सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के पटना फ्रंटियर का रविवार को प्रस्तावित दौरा रद्द कर दिया गया है। एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि जिस समारोह में शाह एसएसबी के नौ प्रतिष्ठानों को जनता को समर्पित करने और पटना फ्रंटियर के नए भवन के लिए 'भूमि पूजन' करने वाले थे, उसे ‘‘अपरिहार्य कारणों से रद्द कर दिया गया है।''

शनिवार की शाम को यहां पहुंचे गृह मंत्री शाह अब एक जनसभा को संबोधित करने के वास्ते रविवार दोपहर में नवादा जिले के हिसुआ के लिए रवाना होंगे। नवादा में डेरा डाले भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री जिबेश कुमार मिश्रा ने मीडिया से कहा, ''नवादा में कार्यक्रम जारी है। जिले में शांति बहाल है और अन्य जगहों की तरह यह गड़बड़ी से प्रभावित नहीं है।''

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख