ताज़ा खबरें
संभल के मृतकों के परिजनों को सपा देगी पांच लाख का मुआवजा
बांग्लादेश में चिन्मय दास के बाद एक और हिंदू नेता की गिरफ्तारी
वक्फ संशोधन बिल पर जेपीसी की रिपोर्ट शीतकालीन सत्र में नहीं होगी पेश

दरभंगा: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने देश में किसानों की हालत पर चिंता जताते हुए आज कहा कि अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए किसान को आर्थिक रूप से सुदृढ़ करने की जरूरत है। भागवत ने यहां दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (डीएमसीएच) में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि देश में किसान की हालत चिंताजनक है। किसानों की खराब हालत का असर अर्थव्यवस्था पर भी पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि देश की आर्थिक स्थिति ठीक करने के लिए किसान की हालत सुधारना जरूरी है। इसके लिए खेती और गौपालन की भूमिका महत्वपूर्ण हो सकती है। आरएसएस प्रमुख ने जैविक खेती को बढ़ावा देने की जरूरत पर बल देते हुए कहा कि इसे बढ़ावा देने से किसानों की हालत काफी हद तक बदल सकती है। जैविक खेती को बढ़ावा देने में गौपालन की भूमिका महत्वपूर्ण होगी।

उन्होंने देकर कहा कि इस्लाम धर्म को मानने वाले भी गौपालकों और गौरक्षकों का विरोध नहीं करते। बहुत मुसलमान गौमांस नहीं खाते बल्कि गौपालक और रक्षक हैं। भागवत ने किसी का नाम लिये बगैर सरकार के कामकाज की तारीफ़ करते हुए कहा कि पहले निराशा थी लेकिन अब वैसी चिंता नहीं है। हम आगे बढ़ रहे है और आगे जा सकते हैं।

मधुबनी: जिले में अपराधियों के मनोबल बढ़ा हुआ है, फिर एक बार मानवता शर्मसार हुआ है। कुछ अज्ञात लोगों ने एक बच्ची से पहले दुष्कर्म किया, फिर छुरा मारकर सड़क के किनारे फेंक दिया। इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गयी।

जानकारी के अनुसार जिले के राजनगर थाना क्षेत्र के चिचरी परीयानी पोखर टोला के पास आज्ञात लोगों ने एक 11 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसे छुरा मारकर सड़क के किनारे फेंक दिया। वहीं, बच्ची ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

मंगलवार की देर शाम सरस्वती मूर्ती को विसर्जन कर लौट रहे बच्चों ने लहू-लूहान अवस्था में बच्ची को देखा तो आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने बच्ची को राजनगर पीएचसी पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। यह खबर आग की तरह पूरे गांव में फैल गयी। घटना की सूचना पाते ही थाना अध्यक्ष रूपक रंजन सिंह ने घटनास्थल पहुंच घटना की जानकारी ली। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।

नवादा: जिले में भाजपा के पूर्व विधायक कन्हैया राजवार के भांजे की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी है। घटना रजौली थाना के पुरानी हरदिया के पास की है। घटना को उस समय अंजाम दिया गया जब मृतक अपनी पत्नी के साथ वसंत पंचमी का मेला देखकर लौट रहा था।

दरअसल श्रृंग ऋषि पर्वत पर वसंत पंचमी के मौके पर मेला आयोजन होता है। जहां काफी संख्या मे ऋद्धालु इस मेले को देखने जाते हैं। मुतक भी अपनी पत्नी के साथ मेला देखने गया था। वापस लौटने के क्रम में रास्ते में करीब दस की संख्या में आये लोगों ने उसे पकड़ लिया। जिसके बाद पहले उसकी जमकर पिटाई की और फिर रस्सी से गला घोट कर हत्या कर दी। इस बीच मृतक की पत्नी बदमाशों के चंगुल से भाग निकली।

गांव पहुंचकर ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी। ग्रामीण जब तक मौके-ए-वारदात पर पहुंचे तब तक बदमाश घटना को अंजाम दे चुके थे। इधर, घटना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है।

गया: बोधगया के महाबोधि मंदिर परिसर में शुक्रवार शाम दो जगहों पर भारी मात्रा में मिले विस्फोटक मामले की जांच एनआईए ने तेज कर दी है। दिल्ली से बोधगया पहुंची एनआईए की टीम लगातार इस गुत्थी को सुलझाने में जुटी है कि आखिर मंदिर परिसर में इतनी मात्रा में विस्फोटक कैसे पहुंचा और इसमें कौन लोग शामिल हैं ?

एनआईए की जांच में इस बात के भी संकेत मिल रहे हैं कि इस मामले में रोहिंग्या मुसलमानों के भी हाथ जुड़े हो सकते हैं। वहीं इस मामले में बिहार एटीएस की एक टीम ने आज बेउर जेल में बंद हैदर अली उर्फ ब्लैक ब्यूटी से भी पूछताछ की है।

इससे पहले 7 जुलाई 2017 को बोधगया में हुए ब्लास्ट मामले का मुख्य साजिशकर्ता हैदर अली उर्फ ब्लैक ब्यूटी ही था। इधर मंदिर परिसर से मिले ज़िंदा बमों को निष्क्रिय किए जाने की भी तैयारी की जा रही है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख