ताज़ा खबरें

पटना: नोटबंदी का पुरजोर समर्थन करने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को कहा कि बैंकों की भूमिका के कारण नोटबंदी का लाभ जितना लोगों को मिलना चाहिए था, उतना नहीं मिल पाया। उन्होंने कहा कि देश की प्रगति में बैंकों की बड़ी भूमिका है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बैंकों का सिर्फ जमा, निकासी एवं ऋण प्रदान करना ही कार्य नहीं है, बल्कि एक-एक योजना में बैंकों की भूमिका बढ़ गई है।

मुख्यमंत्री पटना में राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति द्वारा आयोजित 64वीं त्रैमासिक समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि "देश में विकास के लिए जो धनराशि सरकार मुहैया कराती है, उसके सही आवंटन के लिए बैकों को अपने तंत्र सुदृढ़ करने होंगे। बैंक 'ऑटोनोमस' है, ऊपर से नीचे तक इन चीजों को देखना होगा।" बैंकिंग संस्थानों को और मजबूत करने की जरूरत बताते हुए नीतीश ने कहा कि बैंकों की भूमिका दिन-प्रतिदिन और बढ़ेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा, "आबीआई के मानक के अनुसार पांच हजार की आबादी पर बैंक की शाखा होनी चाहिए। देश में 11 हजार की आबादी पर बैंक शाखा है और बिहार में 16 हजार की आबादी पर बैंक शाखा है। इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि बैंकों की संख्या कितनी तेजी से बढ़ानी पड़ेगी।"

पटना: बिहार के लोकायुक्त, उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव समेत कई राज्यों के वरिष्ठ नौकरशाहों, सांसदों और विधायकों के फर्जी लेटरहेड पर वीआईपी कोटे से रेलवे टिकट आरक्षित करानेवाले एक युवक को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मूलरूप से उत्तर प्रदेश के लखनऊ का रहनेवाला आरोपित युवक टिकट आरक्षित कराने के लिए प्रति लेटरहेड 1200-2400 रुपये वसूलता था।

जानकारी के मुताबिक, मूल रूप से लखनऊ के निवासी 29 वर्षीय एक व्यक्ति को कथित रूप से नेताओं और नौकरशाहों के फर्जी लेटरहेड बनाने तथा वीआईपी कोटा के तहत धनी यात्रियों को टिकट बुक कराने के लिए ‘सिफारिश' के तौर पर उन्हें भेजने को लेकर गिरफ्तार किया गया है। मुंबई के एक जीआरपी अधिकारी ने बताया कि आरोपित देवप्रताप सिंह वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों को यह फर्जी पत्र बेचता था और उनसे प्रति पत्र 1200-2400 रुपये वसूलता था

पटना: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन राव भागवत बिहार के तीन दिवसीय दौरे पर मंगलवार को पटना पहुंचे, जहां कार्यकतार्ओं ने उनका भव्य स्वागत किया। इस बीच, उनके बिहार आगमन को लेकर सियासी पारा गर्म हो गया है। सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने आ गए हैं। भागवत के पटना हवाईअड्डे पहुंचने पर कार्यकतार्ओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद वह कड़ी सुरक्षा के बीच संघ कार्यालय पहुंचे।

भागवत यहां कुछ देर आराम करने के बाद शाम को नवादा रवाना हो जाएंगे। आरएसएस प्रमुख नवादा में आयोजित संघ शिक्षा वर्ग कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस कार्यक्रम में भाग लेने के बाद वह 25 मई को फिर पटना पहुंचेंगे और फिर वह बिहार से प्रस्थान कर जाएंगे। भागवत के बिहार दौरे को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने सत्ता पक्ष पर जोरदार निशाना साधा है।

राजद उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि आखिर कैसी मजबूरी है कि नीतीश कुमार अपने राजनीति के सिद्धांतों को तिलांजलि दे रहे हैं। उन्होंने कहा, नरेंद्र मोदी व अमित शाह के नेतृत्व में सांप्रदायिक राजनीति हो रही है, जिसका समर्थन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर रहे हैं। नीतीश कुमार ने अपनी विचारधारा को त्याग दिया है।

पटना: बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी के सरकारी आवास 10 सर्कुलर रोड पर सीबीआई की टीम मंगलवार को पहुंची। खबरों के मुताबिक सीबीआई की टीम राबड़ी देवी से पूछताछ करने के लिए आयी थी। हालांकि क्या पूछताछ हुई है इस बारे में खुलासा नही किया गया है। बताया जाता है कि जिस वक्त सीबीआई की टीम पहुंची थी। उस वक्त लालू यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव भी मौजूद थे। राबड़ी देवी से सीबीआई की टीम ने करीब 50 मिनट तक पूछताछ की है।

बता दें कि सीबीआई ने आईआरसीटीसी होटल आवंटन मामले में पहले ही चार्जशीट दाखिल कर चुकी हैं। वहीं, जब सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल की थी तो कोर्ट ने सीबीआई की चार्जशीट दाखिल करने पर सवाल उठाये थे।

दरअसल कोर्ट में सीबीआई ने कुछ कागजात नहीं जमा किए थे और इसके लिए सीबीआई ने कोर्ट से समय मांगा था। जिसके बाद कोर्ट ने कहा था कि जब कागजात ही पूरे नहीं थे तो सीबीआई ने चार्जशीट क्यों दाखिल की है। वहीं, सीबीआई की टीम राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचने को लेकर भोला यादव ने आईआरसीटीसी मामले में पूछताछ से इनकार किया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख