ताज़ा खबरें

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने रविवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने नोटबंदी का समर्थन किया था, लेकिन वही अब उस पर सवाल उठा रहे हैं। जल्द ही वह नोटबंदी को भारत का सबसे बड़ा घोटाला करार देंगे। नीतीश कुमार ने नोटबंदी के कदम से आम जनता को कोई फायदा न होने को लेकर सवाल उठाया था और बैंकों पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया था कि उन्होंने कथित रूप से अमीर व्यक्तियों की उनके पैसे बदलने में मदद की।

इसके एक दिन बाद तेजस्वी का यह बयान आया है। बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "हमारे प्यारे नीतीश चाचा ने एक और यू-टर्न ले लिया है।" उन्होंने ट्विटर पर कहा, "उन्होंने (नीतीश कुमार) नोटबंदी का समर्थन किया था, लेकिन अब वह सवाल उठा रहे हैं। वह मुद्दे, आम लोगों की मुश्किलों और मांगों को समझने में हमेशा सालों पीछे रहे हैं। चौंकिएगा मत, अगर वह नोटबंदी को भारत का सबसे बड़ा घोटाला करार दे दें।"

अररिया: अररिया स्थित फारबिसगंज में शौचालय की टंकी साफ़ करने टैंक में उतरे दो मजदूरों की मौत रहस्यमय गैस के कारण हो गयी। हालांकि उस टंकी को अब बंद कर दिया गया है। लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि इस पर शोध किया जा रहा है आखिर टंकी से कौन सी गैस रिस रही थी, जिसके कारण दो मजदूरों की मौत हुई। इस गैस के बारे में अभी मुकम्मल जानकारी नहीं दी गयी है, लेकिन प्रशासन की ओर से बताया गया है कि गैस कोई जहरीली किस्म की थी।

प्रशासन ने बताया कि जहां से गैस रिस रही थी, उसे अब बंद कर दिया गया है और स्थानीय लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है। इस दुर्घटना में पांच मजदूर बेहोश हो गये थे, जिन्हें इलाज के लिए फारबिसगंज रेफरल अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। घटना फारबिसगंज शहर के लक्ष्मी नारायण मंदिर के समीप मुन्ना गुप्ता के निर्माण धीन घर की है। घटना के बाद फारबिसगंज में अफरातफरी का माहौल है।

पटना: बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शनिवार को केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर जमकर निशाना साधा है। नरेंद्र मोदी सरकार के चार साल पूरे होने पर सरकार में शामिल दल जहां सरकार की उपलब्धियों को बताने के लिए तरह-तरह कार्यक्रम आयोजन कर रहे है, वहीं विपक्ष सरकार को घेरने में जुटी है। इसी के तहत तेजस्वी ने सरकार को काव्यात्मक शैली से घेरने की कोशिश की है।

तेजस्वी ने ट्विटर पर लिखा, "चार साल मोदी सरकार, सस्ता विकास महंगा प्रचार, नकली अहंकार तानाशाही व्यवहार। मीठे बोल, आस्तीन मे हथियार, ना रोटी ना रोजगार।" एक अन्य ट्वीट में तेजस्वी ने महंगाई को लेकर सरकार को आड़े हाथों लेते हुए लिखा, " महंगाई अपरंपार, अर्थव्यवस्था का बंटाधार, महिलाओं का शोषण लगातार, लुटेरे देश से फरार, फेल चौकीदार, एकता पर प्रहार, समाज में दरार, दलितों का तिरस्कार।"

पटना: मोदी सरकार के चार साल पूरे होने के मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्पष्ट रूप से तो नहीं, मगर थोड़ा घूमाकर याद दिलाया कि बिहार राज्य को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाना चाहिए। पटना में बैंकरो की एक बैठक के दौरान नीतीश कुमार ने माना कि जब तक राज्य को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलता तब तक यहां कोई पूंजी नहीं लगायेगा।

दरअसल, नीतीश का ये बयान कई कारणों से काफ़ी महत्व रखता है। सीएम नीतीश के इस बयान से यह साफ हो गया कि नीतीश और उनकी पार्टी ने विशेष राज्य के मुद्दे को ठंडे बस्ते में नहीं डाला है। खास बात ये है कि जब विशेष राज्य के दर्जे की मांग पर नीतीश कुमार ये बयान दे रहे थे, उस वक्त उसी मंच पर उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी और बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे।

इस कार्यक्रम के बाद जब मोदी सरकार के चार साल पर सीएम नीतीश से पत्रकारों ने उनकी प्रतिक्रिया जाननी चाही, तो वह बिना कुछ टिप्पणी किये चुपचाप निकल गये। हालांकि, बाद में अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से मोदी सरकार के चार साल पर नीतीश कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया दी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख