ताज़ा खबरें
'हाईकोर्ट के आदेश तक ट्रायल कोर्ट कोई कार्रवाई न करे': सुप्रीम कोर्ट

पटना: केन्द्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने पटना में घोषणा की कि जल्द रेलवे में 9500 से 10,000 आरपीएफ जवानों की भर्ती होगी। इस भर्ती में महिलाओं के लिए 50 फीसदी पद आरक्षित होंगे। रेलवे सुरक्षा बल की महिला टुकड़ी 'तेजस्विनी' की तारीफ करते हुए गोयल ने कहा कि महिलाओं-बच्चों की सुरक्षा के प्रति रेलवे को समर्पित करेंगे। देश के सभी 6000 रेलवे स्टेशनों और सभी ट्रेनों में जल्द सीसीटीवी लगाएंगे ताकि शरारती तत्बों पर कठोरता से अंकुश लगाया जा सके तथा सुरक्षा के और बेहतर इंतजाम किये जा सकें।

पीयूष गोयल रविवार की दोपहर पटना के बापू सभागार में पटना-दीघा रेलखंड की जमीन बिहार को हस्तांतरित करने समेत बिहार की अन्य रेल परियोजनाओं के उद्घाटन-शिलान्यास समारोह में रहे थे। गोयल ने घोषणा की कि रेलवे में विभिन्न पदों पर आने वाली 1 लाख 30 हजार नौकरियों में कोई इंटरव्यू नहीं होगा। केवल कम्प्यूटर आधारित टेस्ट होगा। रिजल्ट भी कम्प्यूटर से ही आएगा। हमने पूरी पारदर्शी व्यवस्था बनायी है। कोई सिफारिश नहीं चलेगा। केवल हुनर और प्रतिभा के आधार पर नौकरी मिलेगी।

पटना: स्वतंत्रता दिवस से पहले बिहार में सुरक्षा के मद्देनजर सभी जिलों में आज एक साथ छापेमारी की गई है। राज्य की हर जेल में जिला प्रशासन की टीम ने जांच पड़ताल की है। जानकारी के मुताबिक स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर यह कार्रवाई की गई है। हालांकि, जेल में जांच पड़ताल एक आम प्रक्रिया मानी जाती है. लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है, जब एक ही समय राज्य की सभी जेलों में एक साथ छापा मारकर जांच-पड़ताल की जा रही है। आईजी जेल ने इस बात की पुष्टि की है।

बताया गया है कि गृह विभाग के निर्देशों के बाद यह कार्रवाई की गई है। गोपालगज में पुलिस अधीक्षक रसीद जमा के नेतृत्व में मंडल कारागार में छापेमारी की गई है। यहां हर वार्ड की तलाशी ली गई है। इस कार्रवाई से जेल प्रशासन और कैदियों में हड़कंप मच गया है।

नई दिल्ली: मुजफ्फरपुर कांड को लेकर तेजस्वी यादव ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा। उन्होंने 20 सवाल पूछे हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने जंतर-मंतर से नीतीश कुमार जी से कई सवाल पूछे थे। सुप्रीम कोर्ट ने भी तल्ख़ टिप्पणी की थी। मधुबनी शेल्टर होम से जो लड़की गायब हुई उसकी कोई जानकारी नहीं है, लेकिन नीतीश कुमार कई मंत्रियों और अफ़सरों को बचाना चाह रहे हैं। मुज़फ्फ़रपुर में जो दरिंदगी हुई उससे पूरा देश शर्मसार है। नीतीश कुमार को नैतिक आधार पर इस्तीफ़ा दे देना चाहिए।

तेजस्वी यादव ने कहा कि मैं नीतीश कुमार से पूछना चाहता हूं कि जनता का पैसा प्रचार में क्यों बहाया गया। सबसे ज्यादा पैसा ब्रिजेश सिंह के अख़बार में क्यों बहाया गया? अब तक सूचना विभाग के जितने भी मुख्य सचिव रहे उनकी जांच हो। तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार के प्रिय सभी अधिकारियों के ब्रिजेश सिंह के साथ संबंधों कि जांच होनी चाहिए। उसके एनजीओ को पैसा क्यों दिया गया। पुलिस की नाक के नीचे ये चलते रहा लेकिन उन्हें क्यों पता नहीं चला। ब्रिजेश सिंह के बेटे के जन्मदिन के दिन भी उसके घर क्यों गए? नीतीश जी बताएं कि ब्रिजेश सिंह अभी जनता दल यू में हैं या नहीं।

पटना: मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड में आज कई खुलासा किये जाने की संभावना है। पहली बार सीबीआई की टीम शनिवार की सुबह बालिका गृह के अंदर प्रवेश करेगी। सीबीआई टीम के साथ दिल्ली से आयी सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लेबोरेट्री (सीएफएसएल) के विशेषज्ञ भी साथ हैं। दोनों टीमों के अधिकारी बालिका गृह पहुंच चुके हैं। बालिका गृह की जांच के लिए मौके पर भारी सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है।

सीएफएसएल की टीम बालिका गृह के बंद कमरों में बच्चियों के साथ हुई दरिंदगी के निशानों और सबूतों को इकट्ठा करेगी। मालूम हो कि बालिका गृह मामले में प्राथमिकी दर्ज किये जाने के बाद एनजीओ के मालिक ब्रजेश ठाकुर समेत 10 आरोपितों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इसके बाद पुलिस ने बालिका गृह के कमरों को सील कर दिया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख