ताज़ा खबरें
'हाईकोर्ट के आदेश तक ट्रायल कोर्ट कोई कार्रवाई न करे': सुप्रीम कोर्ट

पटना: भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद समेत तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी ने गहरी संवेदना जतायी है। लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर कहा है कि भारतीय राजनीति में एक युग का अंत हो गया। वाजपेयी जी के निधन से मैंने एक मित्र और अभिभावक खो दिया है। वो उस राजनीतिक धारा के आखिरी स्तंभ थे, जहां परस्पर विरोधी राजनीतिक विचारधारा के लोग सहज और शालीन संवाद कर सकते थे। और हां! गर्व का विषय है कि अटल जी के नाम में 'बिहारी' भी था। आप बहुत याद आओगे।

वहीं, बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व राजद नेता तेजस्वी यादव ने अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर कहा है कि भारतीय राजनीति के मस्तिष्क के निधन पर गहराई से दुखी हूं। उन्होंने भारतीय राजनीति में एक बड़ा शून्य छोड़ा है, जिसे आने वाली पीढ़ी भविष्य में इस रिक्तता को भरने के लिए संघर्ष जारी रखेगी! हम उन्हें याद करेंगे।

पटना: बिहार के मुजफ्फरपुर बालिका गृह रेप कांड में घिरीं पूर्व समाज कल्याण विभाग मंत्री मंजू वर्मा पर शिकंजा कसता जा रहा है। बालिका गृह कांड मामले में आरोपों का सामना कर रहीं मंजू वर्मा के आवास पर सीबीआई का छापा पड़ा है। मुज़फ़्फ़रपुर बालिकागृह कांड के सिलसिले में बिहार की पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा के पटना और बेगुसराय स्थित घर पर सीबीआई ने छापा मारा है। बता दें कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह रेप कांड में अब तक 34 बच्चियों से बलात्कार की पुष्टि हो चुकी है और अब यह मामला सीबीआई के हाथों में है।

बता दें कि आरोपों का सामना करने रहीं बिहार की समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा ने बीते दिनों इस्तीफा दिया था। मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड के आरोपी ब्रजेश ठाकुर से मंजू वर्मा के पति की जनवरी से करीब 17 बार बात हुई थी। इसके बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास कोई और ऑप्शन नहीं बचा और उन्होंने मंजू वर्मा को बुलाया और उनका इस्तीफा ले लिया। मंजू वर्मा के पति चंद्रेश्वर वर्मा को लेकर लगातार सवाल उठ रहे थे। इस्तीफे के बाद मंजू वर्मा ने यह भी कहा कि मामले की जांच हाईकोर्ट की निगरानी में सीबीआई द्वारा हो रही है और जल्द ही दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।

सीवान: सदर अस्पताल के महिला वार्ड के स्वास्थ्य कर्मियों ने मानवता को शर्मसार करते हुए प्रसव कराने आयी एक महिला को सदर अस्पताल में प्रसव कराने से इनकार कर भगा दिया। प्रसव पीड़ा को देखते हुए प्रसूता के साथ आयी महिला ने सदर अस्पताल के सामने अस्पताल परिसर के एक तरफ ओट में कूड़े के ढेर पर उसे ले गयी, जहां प्रसूता ने एक बच्चे को जन्म दिया। यह घटनाक्रम करीब एक घंटे तक चलता रहा। लोग पूरी घटना को तमाशे की तरह देखते रहे। लेकिन, फिर भी अस्पताल प्रशासन की नींद नहीं खुली।

सरकार की संस्थागत प्रसव कराने के प्रोत्साहन देने के लिए जननी बाल सुरक्षा जैसी महत्वाकांक्षी योजनाएं हैं। लेकिन, आज की घटना से स्पष्ट हो गया है कि यह सब सुविधा गरीबों और असहायों के लिए नहीं है। सरकार की सुविधा लेने के लिए संपन्न या ऊंची पैरवी होनी चाहिए। इस संबंध में प्रसूता के साथ आयी महिला चंपावती देवी ने बताया कि अपने भाई की पत्नी माया को प्रसव पीड़ा होने पर पर्ची बनवाकर महिला वार्ड में ले गये। हम लोगों को देखते ही महिला कर्मचारी ने कहा कि भागो-भागो, तुम लोगों का इलाज यहां नहीं होगा।

पटना: संविदा पर राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मियों को भी सरकारी सेवाओं के बहुत से लाभ मिलेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वतंत्रता दिवस पर गांधी मैदान में तिरंगा फहराने के बाद यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि संविदा कर्मियों के लिए गठित उच्च स्तरीय समिति ने कई सकारात्मक अनुशंसाए की हैं, जिन्हें लागू करने के लिए हमने संबंधित विभागों को निर्देश दे दिया है। इनमें मानदेय/पारिश्रमिक का निर्धारण, अवकाश, कर्मचारी भविष्य निधि आदि प्रमुख हैं। इसका लाभ करीब तीन लाख संविदा कर्मियों को मिलेगा।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने 12 घोषणाएं की। मुख्यमंत्री ने गांधी मैदान में जवानों की परेड का निरीक्षण करने के बाद तिरंगा फहराया। अपने भाषण में उन्होंने कहा कि राज्य में कानून का राज स्थापित करना हमारा पहला संकल्प है। 2005 से ही हमने इस पर अमल किया है। किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं गया है और ना ही बख्शा जाएगा। मुजफ्फरपुर बालिक गृह कांड को लेकर उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में घृणित घटनाएं प्रकाश में आई हैं, जिसके लिए मैं सबको आश्वस्त करना चाहूंगा कि ऐसे संवेदनशील मामलों पर त्वरित कार्रवाई होगी। दोषी को कानून की सजा निश्चित मिलेगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख