ताज़ा खबरें
'हाईकोर्ट के आदेश तक ट्रायल कोर्ट कोई कार्रवाई न करे': सुप्रीम कोर्ट

सुपौल: बिहार के सुपौल जिले में पति के साथ मेला देखने गयी एक नवविवाहिता के साथ सामूहिक दुष्कर्म किये जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। सदर थाना क्षेत्र के एक गांव में लगे मेला देखकर पति के साथ घर लौट रही महिला के साथ कुछ युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। विरोध करने पर गला दबाकर जान से मारने की धमकी भी दी, फिर पीड़िता को बेहोशी के हालत में छोड़कर मौके से फरार हो गये।

जानकारी के मुताबिक पीड़िता मेला देखकर पति के साथ अपने घर लौट रही थी। इस बीच रानीपट्टी नहर के पास दो बाइक पर सवार पांच युवकों ने दोनों को रोक लिया। उसके बाद पति को मार कर अधमरा कर वहीं छोड़ दिया। फिर नवविवाहिता को बाइक पर जबरदस्ती बैठा लिया और कुछ दूर ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया। पीड़िता के किसी तरह से घर पहुंचने पर परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां से इलाज के बाद वो अपने परिजनों के साथ घर लौट गयी है।

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में कुख्यात संतोष झा की सीजेएम कोर्ट परिसर में पेशी के दौरान पुलिस के पहरे के बीच करीब तीन बजे गोली मारकर हत्या कर दी गई। अपराधियों द्वारा करीब 20 राउंड फायरिंग किए जाने के दौरान सीजेएम कोर्ट का एक चपरासी भी घायल हो गया।

बताया गया है कि सीजेएम कोर्ट में मंगलवार को पेशी के लिए भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संतोष झा को सीतामढ़ी जेल से ही लाया गया था। पेशी के बाद पुलिस उसको लेकर जा रही थी तो पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने संतोष झा पर दनादन फायरिंग शुरू कर दी। गोली उसको सिर में लगी, और वह कोर्ट परिसर में ही गिर गया। उसको इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

गोली चलने से सीजेएम कोर्ट में अफरातफरी मच गई। फायरिंग की सूचना मिलने पर एसपी के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस कोर्ट परिसर में पहुंचकर घेराबंदी कर ली। कुख्यात संतोष झा पर पूर्व से ही कई मामले दर्ज हैं।

पटना: बिहार की राजनीति में कुछ सियासी दलों और नेताओं को लेकर पूरे साल अटकलों का बाजार गर्म रहता है। इनमें केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा और उनकी पार्टी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) प्रमुख हैं। कुशवाहा ने बीपी मंडल की जयंती पर इशारे ही इशारे में एक बयान दिया है, जिससे उनके बारे में अटकलों का दौर शुरू हो गया है। एक बार फिर उनके राजद के साथ जाने के कयास लगाए जा रहे हैं। शनिवार को पटना में एक कार्यक्रम में उपेन्द्र कुशवाहा ने खीर बनाने की एक विधि बतायी।

उनके अनुसार अगर यदुवंशियों मतलब यादव का दूध और कुशवंशी मतलब कुशवाहा उसमें चावल मिलाये तो दुनिया की सबसे स्वादिष्ट खीर तैयार होगी। फिर उन्होंने अपनी पार्टी के ब्राह्मण नेता शंकर झा आज़ाद की तरफ़ इशारा करते हुए कहा कि ये चीनी मिलाएंगे और दलित नेता भूदेव चौधरी उसमें तुलसी डालेंगे। कुशवाहा ने कहा कि अगर यह समीकरण एक साथ हो जाये तो राज्य की सता पर क़ाबिज़ हो सकते हैं। हालांकि इस सम्मेलन में कुशवाहा की पार्टी के कई नेताओं ने उन्हें मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने की मांग की है।

पटना: राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से इस बात पर जोर दिया कि भारतीय जनता पार्टी यानी भाजपा विरोधी दलों को एकजुट करने का काम आखिरकार कांग्रेस पार्टी को ही करना होगा। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पटना में शनिवार को बीपी मंडल जयंती समारोह में पार्टी दफ़्तर पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि सबसे बड़ी और सबसे पुरानी पार्टी होने के कारण कांग्रेस पार्टी के ऊपर ये ज़िम्मेवारी बनती है कि वह सबको साथ लेकर चले। हालांकि, तेजस्वी ने कहा कि उनकी भी कोशिश है कि अधिक से अधिक विपक्षी पार्टियों को एक साथ एक मंच पर लाया जाए।

बिहार की राजनीतिक गलियारों में तेजस्वी यादव का यह बयान काफ़ी महत्वपूर्ण है, क्योंकि हाल के दिनों में बिहार कांग्रेस के कई नेताओं ने उनके बयानों पर आपत्ति ज़ाहिर की थी कि महागठबंधन का दरवाजा अमुक दल के लिए खुला है और अमुक दल के लिए जगह नहीं है। लेकिन सवाल है कि क्या तेजस्वी के इस बयान के बाद कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व बिहार में महगठबंधन को फिर एकजुट करने का कोई प्रयास करेगा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख