ताज़ा खबरें
'हाईकोर्ट के आदेश तक ट्रायल कोर्ट कोई कार्रवाई न करे': सुप्रीम कोर्ट

छौड़ाही (बेगूसराय): बिहार के बेगूसराय में शुक्रवार को लड़की को ढूंढते हुए स्कूल पहुंचे चार बदमाशों को भीड़ ने बुरी तरह पीटा। जिनमें से दो बदमाशों की मौत हो गई, एक गंभीर रूप से घायल है। जबकि एक बदमाश फरार हो गया। घायल बदमाश को गढ़पुरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इन बदमाशों की पहचान कुंभी निवासी बौना सिंह, मुकेश महतो व तीसरे की पहचान बौना सिंह के बहनोई रोसड़ा निवासी हीरा सिंह के रूप में हुई है। हालांकि अभी तक पुलिस ने मारे गए बदमाशों के नाम नहीं बताए हैं। घटनास्थल पर डीएसपी पुलिसबल के साथ कैंप कर रहे हैं।

इस घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव की स्थिति है। पुलिस के मुताबिक सुबह साढ़े दस बजे के आसपास दो बाइक पर सवार चार अपराधी हथियार के साथ वारदात को अंजाम देने के इरादे से नव सृजित प्राथमिक विद्यालय नारायण पीपड़ ककराहा में पहुंचे थे। सभी बदमाश रामनाथ पासवान की बेटी को खोज रहे थे। इस संबंध में स्कूल की एचएम नीमा कुमारी ने पुलिस को बताया कि जब उन्होंने कहा कि छात्रा स्कूल नहीं आई है तो इस पर बदमाशों ने उनपर भी बंदूक तान दी। वह बंदूक देखकर बेहोश हो गईं और गिर पड़ीं।

पटना: चारा घोटालों के मामलों में सजायाफ्ता राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने अपने वार्ड में सफाई नहीं होने की शिकायत करते हुए अस्पताल के दूसरे वार्ड में स्थानांतरित किए जाने के लिए लिए आवेदन दिया है। लालू के विश्वासपात्र और राजद विधायक भोला यादव ने फोन पर सोमवार को बताया कि रिम्स अस्पताल के निदेशक को 100 बिस्तरों वाले पेईंग वार्ड में स्थानांतरित किये जाने का आवेदन राजद प्रमुख ने आवेदन दिया है।

उन्होंने कहा कि लालू जी को जिस वार्ड में अभी रखा गया है, उसके नजदीक शौचालय का पाइप जाम हो गया है और उससे बदबू भी आ रही है। यादव ने बताया कि स्वच्छता की कमी से खास तौर से बरसात के मौसम में मच्छरों से संभावित खतरे के अलावा वहाँ अत्यधिक शोरशराबा की भी समस्या है। उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम हाउस पास में है और उसके कारण वहां कुत्तों के भौकने के कारण तथा लालू जी के मधुमेह रोग होने के नाते उन्हें नियमित रूप से टहलने की आवश्यकता है पर कार्डियोलॉजी विभाग का वार्ड इसके लिए उपयुक्त नहीं है।

पटना: जेएनयू स्टूडेंट्स यूनियन के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार बेगूसराय से भाकपा के उम्मीदवार के तौर पर महागठबंधन (राजद, कांग्रेस, हम और राकांपा) के सहयोग से 2019 में लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। भाकपा के राज्य सचिव सत्यनारायण सिंह ने मीडिया को बताया कि उनकी पार्टी सहित सभी वामदल चाहते हैं कि कन्हैया कुमार बेगूसराय से 2019 में लोकसभा चुनाव लड़ें। उन्होंने कहा कि राजद और कांग्रेस जैसे अन्य दल भी चाहते हैं कि वह चुनाव लड़ें।

राजद प्रमुख लालू प्रसाद के भी इस संबंध में अपनी सहमति दिए जाने की चर्चा के बारे में सत्यनारायण ने कहा कि पूर्व में उनसे हुई वार्ता के दौरान वह एक सीट कन्हैया कुमार के लिए छोड़ देने को लेकर राजी थे। उन्होंने बताया कि उनकी पार्टी ने अगले आम चुनाव में बिहार में छह लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है लेकिन इस बारे में अंतिम निर्णय हमख्याल दलों के साथ वार्ता के बाद लिया जाएगा।

नई दिल्ली: मोदी सरकार में मंत्री और एनडीए की सहयोगी राष्ट्रीय लोक लोकसमता पार्टी के मुखिया उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार एनडीए में चली आ रही खींचतान पर बड़ा बयान दिया है। लोकसभा चुनाव 2019 में बिहार एनडीए में सीट के बंटवारे के मामले में केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि कुछ लोग जानबूझ कर एनडीए में मतभेद पैदा करने के लिए अफवाह फैला रहे हैं। गौरतलब है कि गुरुवार को ऐसी खबर आई थी कि भाजपा ने बिहार एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर एक फॉर्मूला सुझाया है, जिसके तहत भाजपा 20 सीटों पर चुनाव लड़ने पर विचार कर रही है, वहीं जदयू को 12+1 सीट देने पर विचार कर रही है।

केंद्रीय मंत्री तथा आरएलएसपी नेता उपेंद्र कुशवाहा ने एनडीए के भीतर सीट बंटवारे को लेकर कहा कि एनडीए में कुछ लोग हैं, जो नहीं चाहते हैं कि मोदी जी फिर से प्रधानमंत्री बनें। ऐसे लोग जान-बूझकर इस तरह की अफवाहें फैलाते हैं, ताकि एनडीए में मतभेद पैदा हों।" उपेंद्र कुशवाहा का बयान ऐसे वक्त में आया है, जब ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि वह एनडीए की सीट शेयरिंग फॉर्मूले से खुश नहीं हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख