ताज़ा खबरें
'हाईकोर्ट के आदेश तक ट्रायल कोर्ट कोई कार्रवाई न करे': सुप्रीम कोर्ट

सहरसा: सहरसा में थाना चौक समीप कचरा फेंकने के मामूली विवाद में एक दुकानदार की पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक सिमरी बख्तियारपुर के बरहकुरवा निवासी अरविंद कुमार पंडित थाना चौक एसबीआई एटीएम समीप नंबर प्लेट की दुकान चलाते थे। उसकी पत्नी नीलम देवी डीआईजी कार्यालय में पदस्थापित हैं। मृतक के बेटे के बयान पर केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना के संबध में मृतक के बेटे सोनु कुमार द्वारा पुलिस को दिए बयान के अनुसार सोमवार शाम करीब पांच बजे पड़ोसी दुकानदार उमेश भगत अपनी दुकान का कचरा झाड़ु देकर उनकी दुकान के आगे जमा कर रहा था। जब अरविंद ने ऐसा करने से मना किया तो उमेश भगत अपने दो बेटे अरविंद भगत, विपिन भगत और पत्नी चंद्रकला देवी के साथ आकर गालीगलौज करते हुए मारपीट करने लगा। अरविंद भगत लोहे की खंती और विपिन भगत ने रॉड से हमला कर दिया जिससे जख्मी होकर अरविंद गिर गया। उसे नया बाजार स्थित निजी क्लिनिक में ले जाया गया जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

पटना: लोकसभा चुनावों और बिहार के विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस ने बिहार में नए पदाधिकारियों की नियुक्ति की है। मदन मोहन झा बिहार प्रदेश कांग्रेस के नए अध्यक्ष होंगे। लंबे समय तक बिहार प्रदेश कांग्रेस में अध्यक्ष प्रभार में चल रहे थे। 2019 के चुनाव को देखते हुए पार्टी ने इस पर निर्णय लिया है। मदन मोहन झा विधान परिषद के सदस्य हैं और पूर्व में 1985 से 1995 तक विधायक रह चुके हैं। वह पूर्व मंत्री और कभी बिहार के कद्दावर नेता रहे नागेंद्र झा के सुपुत्र हैं।

4 कार्यकारी अध्यक्षों की भी नियुक्ति

मदन मोहन झा के नाम पर बिहार प्रदेश कांग्रेस में आम सहमति रही है। उनके नाम पर मुहर लगाने में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी को भी परेशानी नहीं हुई। पार्टी की तरफ से चार कार्यकारी अध्यक्ष भी बनाए गए हैं इनमें एक कौकब कादरी भी हैं जो लगभग एक साल से प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी अध्यक्ष के रूप में काम कर रहे थे। वही समीर सिंह, श्याम सुंदर सिंह धीरज और अशोक राम को भी कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है।

नई दिल्ली: रेलवे कैटरिंग एवं टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) मामले में अदालत ने सोमवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी व बेटे तेजस्वी यादव के खिलाफ दायर आरेापपत्र पर संज्ञान लिया। प्रवर्तन निदेशालय ने इन आरोपियों के खिलाफ धनशोधन मामले में अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया है। पटियाला हाउस स्थित अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अरुण भारद्वाज की अदालत ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू यादव समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ दायर आरोपपत्र पर संज्ञान लेते हुए इन्हें 6 अक्तूबर को पेश होने के निर्देश दिए हैं।

अदालत ने आरोपियों के खिलाफ समन जारी करते हुए कहा है कि जांच एजेंसी द्वारा दायर आरोपपत्र में प्रथमदृष्टया साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों को समन जारी किए जा रहे हैं। यह मामला आईआरसीटीसी होटल का ठेका देने में अनियमितता बरतने का है। आरोप है कि दो होटल का ठेका निजी कंपनियों को दिया गया था। इस ठेके को देते समय नियम व शर्तों को ताक पर रखा गया। इतना ही नहीं इससे आरोपित लोगों को आर्थिक लाभ भी हुआ।

पटना: बिहार के मुख्‍यमंत्री और जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार ने कहा है कि 2019 लोकसभा चुनावों के लिए भाजपा के साथ सीटों के बंटवारे को लेकर 'सम्‍मनजनक समझौता' हो चुका है और अब केवल उसकी औपचारिक घोषणा होना ही बाकी है। गौरतलब है कि कुछ हफ्ते पहले ही सीट बंटवारे के लिए भाजपा के प्रस्‍तावित फॉर्मूले पर उनकी पार्टी के नाखुशी जताई थी। रविवार को पटना में बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, 'सीट बंटवारे को लेकर भाजपा के साथ सम्‍मानजनक समझौते तक पहुंच चुके हैं। इसकी औपचारिक घोषणा बाद में की जाएगी।

समझौते के भाजपा के पहले ड्राफ्ट, जिसकी चर्चा पिछले महीने हो रही थी, उसके अनुसार भाजपा बिहार की 40 में से 20 सीटों पर चुनाव लड़ती। वर्तमान में बिहार में भाजपा और उसके सहयोगी दलों के पास 31 सीटें हैं। 12 सीटें जेडीयू को मिलतीं, 6 रामविलास पासवान को और दो उपेंद्र कुशवाहा को। यहां तक कि भाजपा भी जानती थी कि इसे स्‍वीकार नहीं किया जाएगाजाएगा, एक जेडीयू नेता ने कहा था कि कायदे से दोनों पार्टियों के बीच बराबरी का बंटवारा होना चाहिए। दोनों पार्टियों को 17 सीटें मिलनी चाहिए और रामविलास पासवान को बची हुई 6 सीटें। जेडीयू नेता ने इशारों में कहा था कि उपेंद्र कुशवाहा की आवश्‍यकता नहीं है, क्‍योंकि वो कई बार गठबंधन से अलग होने का इशारा कर चुके हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख